इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

You may no longer be able to use Google Assistant Snapshot : गूगल ने अपने एक ख़ास फीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से हटा दिया है । कुछ दिनों पहले तक आपके फोन में मौजूद यह फीचर अब शायद आप यूज नहीं कर पाएंगे। आओ जानते हैं क्या है Google Assistant Snapshot, जिसे गूगल की कंपनी (Google’s company) ने हटा दिया है।

यह फीचरइस साल की शुरुआत में गूगल ने दी थी बंद करने की जानकारी गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से एक फीचर को हटा दिया है। साल 2018 में इंट्रोड्यूश हुआ Google Snapshot फीचर अब आपको अपने फोन में नहीं मिलेगा। 9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने आखिरकार इस फीचर को रिमूव कर दिया है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर मिलने वाला यह फीचर काफी काम का था, लेकिन बहुत कम लोगों को इसके बारे में जानकारी थी।

Tricks To Secure Your Data In A Smart WayTricks To Secure Your Data In A Smart Way

बहुत ज्यादा काम का था यह फीचर (This feature was very useful)

यह छोटा और बहुत ही यूजफुल फीचर था। हालांकि, अगर आपको इस फीचर की जानकारी नहीं हो तो शायद ही अभी आपकी नजर इस पर पड़ी होगी। बहुत से एंड्रॉयड यूजर्स को इसके बारे में जानकारी नहीं थी। इस साल की शुरुआत में गूगल ने अपने ऐप पर दिए एक नोटिस में बताया था कि Snapshot फीचर जल्द ‘चला’ जाएगा।

Also Read : Getting good sleep is very important नींद पूरी न होने पर भी होता है सिर दर्द और चिड़चिड़ापन , जानें सोने का सही तरीका

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube