इंडिया न्यूज़, Bollywood latest News:
साउथ सुपर स्टार यश स्टारर केजीएफ 2 का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। बता दें कि इस फिल्म की कमाई की आंधी के आगे कोई भी फिल्म टिक नहीं पा रही है। अब दर्शक इस फिल्म का ओटीटी पर स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने आखिरकार फिल्म को ओटीटी पर उतारने का फैसला कर ही दिया। बता दें कि केजीएफ 2 फिल्म अब अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
2018 में रिलीज हुई केजीएफ का सीक्वल है केजीएफ2
बता दें कि केजीएफ 2 साल 2018 में रिलीज हुई केजीएफ का सीक्वल है। इसमें एक रॉकी नाम के लड़के की कहानी दिखाई जाती है कि कैसे वो अमीर बनना चाहता है और खान कब्जा कर लेता है और बाकी दुश्मनों को साफ करता हुआ चला जाता है।
वहीं अब इस फिल्म को ओटीटी पर देखने आपको 199 रुपये की कीमत चुकानी होगी। अमेजन ने मूवी रेंटल का फीचर यूजर्स को दिया है। आप फिर चाहे अमजेन के प्राइम मेंबर हैं या नहीं, लेकिन आप ये कीमत देखकर फिल्म आराम से घर बैठे देख सकते हैं। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपब्ध रहेगी और किसी भी भाषा में आप इसे एचडी प्रिंट में देख पाएंगे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : कान्स फिल्म फेस्टिवल से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आया सामने, शॉर्ट शिमरी ड्रेस में दीपिका लगीं गार्जियस
ये भी पढ़ें : नुसरत भरुचा बर्थडे अपनी खूबूसरती के कारण कभी ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से रिजेक्ट हो गई थी नुसरत
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube