India News (इंडिया न्यूज), BJP Manifesto: बीजेपी रविवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी। माना जा रहा है कि संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार जातियों का खास ख्याल रखा गया है। गरीबों, युवाओं, किसानों और आधी आबादी को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत कुछ होगा। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है, जिसकी थीम 2047 तक विकसित भारत बनाने की ‘मोदी की गारंटी’ पर आधारित हो सकती है।
बीजेपी मुख्यालय में संकल्प पत्र जारी किया जाएगा
संकल्प पत्र दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह जारी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री भी मौजूद रह सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि संकल्प पत्र में किसान कल्याण का खास तौर पर जिक्र किया जाएगा।
किसानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा!
पीएम किसान सम्मान निधि की रकम बढ़ाने का भी ऐलान हो सकता है। फिलहाल किसानों को हर साल छह हजार रुपये दिये जाते हैं। इसी तरह किसानों के लिए कुछ अन्य योजनाओं की भी परोक्ष घोषणा की जा सकती है। सत्ता में आने पर ऐसा कानून बनाने का भी वादा किया जा सकता है जिसमें ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्ति के मामले में निवेशकों को जल्द पैसा लौटाने जैसी बात हो सकती है।
इसमें समान नागरिक संहिता का हो सकता है जिक्र
पहली बार राम मंदिर और धारा 370 का जिक्र नहीं होगा, क्योंकि दोनों ही मुद्दे अब बीजेपी के लिए अप्रासंगिक हो गए हैं। लेकिन इसमें समान नागरिक संहिता का जिक्र हो सकता है। बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी करने के लिए रविवार का दिन इसलिए चुना है क्योंकि इस दिन नवरात्रि के साथ-साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती भी है।
संकल्प पत्र के लिए 27 सदस्यों की कमेटी बनाई गई।
कांग्रेस का घोषणापत्र पहले ही जारी हो चुका है। राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को परिवर्तन पत्र जारी किया है। सपा का घोषणापत्र भी जारी हो चुका है। संकल्प पत्र तैयार करने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 सदस्यों की एक कमेटी बनाई थी।