लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, जानिए किसे कहां मिला टिकट

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है, जिसमें 3 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में बीजेपी ने राजस्थान की 2 और मणिपुर की एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इनमें करौली-धौलपुर से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया गया है। दौरा सीट से कन्हैया लाल मीना को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा इनर मणिपुर से थौना ओजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया गया है।

पिछले दिनों जारी हुआ था पांचवीं लिस्ट

इससे पहले बीजेपी ने रविवार को पांचवीं लिस्ट जारी की थी, जिसमें कुल 111 उम्मीदवारों के नाम थे। इसके अलावा राजस्थान की कई लोकसभा सीटों से भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मंडी से और छोटे पर्दे पर भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दिया गया है।

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों छठवीं लिस्ट

दौसा से मिला कन्हैया लाल मीणा को टिकट

राजस्थान की करौली-धौलपुर (सुरक्षित) सीट से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया गया है. वहीं, दौसा से कन्हैया लाल मीना को टिकट दिया गया है। वहीं, पार्टी ने मणिपुर की इनर मणिपुर लोकसभा सीट से थानूजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ेंः-

 Himachal Assembly by-election: हिमाचल उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से निकाले गए विधायकों को मैदान में उतारा, देखें लिस्ट

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

49 minutes ago