Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है, जिसमें 3 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में बीजेपी ने राजस्थान की 2 और मणिपुर की एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इनमें करौली-धौलपुर से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया गया है। दौरा सीट से कन्हैया लाल मीना को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा इनर मणिपुर से थौना ओजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया गया है।
इससे पहले बीजेपी ने रविवार को पांचवीं लिस्ट जारी की थी, जिसमें कुल 111 उम्मीदवारों के नाम थे। इसके अलावा राजस्थान की कई लोकसभा सीटों से भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मंडी से और छोटे पर्दे पर भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दिया गया है।
राजस्थान की करौली-धौलपुर (सुरक्षित) सीट से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया गया है. वहीं, दौसा से कन्हैया लाल मीना को टिकट दिया गया है। वहीं, पार्टी ने मणिपुर की इनर मणिपुर लोकसभा सीट से थानूजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ेंः-
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…