India News(इंडिया न्यूज),Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के चलते सत्तापक्षऔर विपक्ष में सियासी वार पलटवार तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार में जोर-आजमाइश कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी दक्षिणी राज्यों में अपनी पकड़ बनाने में जुटी है।

इसके लिए पार्टी ने अपने कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारकर उन्हें प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। केरल में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। यहां विदेश मंत्री और बीजेपी नेता एस जयशंकर अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए जोरदार प्रचार करते दिखे।

वी. मुरलीधरन की जमकर हुई तारीफ

दरअसल, जयशंकर केंद्रीय मंत्री और एटिंगल सीट से बीजेपी उम्मीदवार वी। मुरलीधरन के चुनाव प्रचार में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने उनकी खूब तारीफ की। जयशंकर ने कहा कि वी मुरलीधरन और मैंने पिछले पांच वर्षों में बहुत करीब से काम किया है। मैं आपको उनके बारे में तीन बड़ी बातें बताना चाहता हूं।

यूएई से बने अच्छे संबंध

विदेश मंत्री ने कहा, सबसे पहले, मुरलीधरन एक बहुत ही जन-केंद्रित व्यक्ति हैं। दूसरे, उनकी वजह से ही देश में पासपोर्ट सेवाओं में सुधार हुआ है। तीसरा, उन्हें खाड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के दूत के रूप में जाना जाता है। जयशंकर ने कहा कि उनकी वजह से ही खाड़ी देशों, खासकर यूएई के साथ रिश्ते इतने बेहतर हुए हैं। हम उन्हें केरल की आवाज के रूप में संसद में वापस चाहते हैं।

 Apple Job Cut: एप्पल ने इतने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, यहां जानें वजह