India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election: सिर्फ भारत के नागरिक ही नहीं, विदेशों में भी भारतीय मूल के लोगों पर चुनावी बुखार चढ़ गया है। अमेरिका में रैलियां हो रही हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विदेशी समर्थकों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए 20 अलग-अलग अमेरिकी शहरों में कार रैलियां आयोजित कीं और भारत के लोगों से भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय पार्टी को 400 से अधिक सीटें देने का आग्रह किया। भारत में 18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
अमेरिका पर चढ़ा चुनावी बुखार
समाचार एजेंसी के अनुसार, द ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी इन यूएस (ओएफबीजेपी-यूएसए) के अध्यक्ष अदापा प्रसाद ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी और एनडीए को 400 सीटों के पार देखने के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय बेहद उत्साहित और प्रेरित है। भारतीय-अमेरिकी चाहते हैं कि एनडीए आगामी लोकसभा चुनाव में “अब की बार 400 पार” का लक्ष्य हासिल करे। वहीं, रैली में कारों पर बैनर, झंडे और नारे लगे हुए थे, जिन पर “मोदी की गारंटी, भारत की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था”, “अब की बार 400 पार” और “मोदी 3.0” जैसे संदेश लिखे हुए थे।
बता दें कि ओएफबीजेपी-यूएसए के राष्ट्रीय महासचिव वासुदेव पटेल ने राष्ट्रव्यापी उत्साह पर प्रकाश डालते हुए कहा भारतीय-अमेरिकी प्रवासी समुदाय ने ओएफबीजेपी द्वारा पूर्वी तट से पश्चिमी तट और उत्तर से दक्षिण तक लगभग 20 शहरों में समन्वित तरीके से आयोजित कार रैलियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया है।
यह भी पढ़ेंः- सपा ने इन दो लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानें किन नेताओं को मिला टिकट