India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: एनडीए उम्मीदवार वीणा देवी ने बड़ा आरोप लगाया है क्योंकि चुनाव के दौरान उनकी गाड़ी पर हमला किया गया, और पिस्टल दिखाई गई। इस मामले में उन्होने शिकायत दर्ज कराई है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरा मामला..
उन्होंने हमलावरों के पास गमछे में हथियार छिपाकर रखने की आशंका भी जताई। इधर, एसएसपी कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि चिंतामनपुर में वीणा देवी की गाड़ी को रोक कर हमला करने व पिस्टल दिखाने की अफवाह उड़ाई गई थी। जांच में हमला व पिस्टल दिखाने की बात गलत निकली।
Lalu Yadav: लालू यादव ने पीएम मोदी के इंटरव्यू को बताया स्क्रिप्टेड, पूछे ये 8 सवाल-Indianews
वीणा देवी ने ईवीएम को बदलने की बात कही
वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि बूथ पर ईवीएम का एक बटन खराब होने की सूचना पर वीणा देवी ने ईवीएम बदलने को कहा। इसको लेकर वीणा देवी से लोगों की बकझक हुई। हालांकि, प्रशासन ने ईवीएम के बटन में खराबी की बात से इंकार किया है। एसएसपी राकेश कुमार के मुताबिक प्रत्याशी वीणा देवी एक ही बूथ पर बार-बार भ्रमण करने पहुंच रही थीं। इस वजह से कुछ मतदाताओं ने विरोध करते हुए उन्हें रोका। वीणा देवी पर न हमला हुआ है और न ही किसी ने उन्हें पिस्टल दिखाई है।