India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज है। यूपी और दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र को लेकर भी ख़बर आनी शुरु हो गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य की 48 सीटों में से 39 सीटों के लिए महाराष्ट्र के सहयोगियों के साथ बातचीत चल रही है।

Also Read: राहुल गांधी के ‘नशेड़ी युवा’ बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, राजवंश से संबंध रखने वाले को आम युवा शक्ति से खतरा 

दोनों पार्टियों से बातचीत

राहुल गांधी ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार के गुट से बातचीत शुरु की है। इससे पहले उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 17 सीटें और दिल्ली की सात में से तीन सीटों का डील डन हो चुका है। बंगाल में सीएम ममता के साथ राहुल गांधी लगातार मैनेज करने की कोशिश में जुटे हैं। हालांकि ममत बनर्जी कांग्रेस पार्टी को दो सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं है। महाराष्ट्र में भी आठ सीटों पर मतभेद है। जिनमें मुंबई की दो सीटें – दक्षिण मध्य और उत्तर पश्चिम शामिल हैं। जो सेना (यूबीटी) और कांग्रेस दोनों चाहती हैं।

Also Read: Raja Bhaiya will go with SP!: सपा के साथ जाएंगे राजा भैया! अखिलेश

बैकफुट पर कांग्रेस

सूत्रों ने कहा है कि  ठाकरे की पार्टी, इस बात से वाकिफ है कि कांग्रेस बैकफुट पर है। हाल ही में उसके खराब चुनावी रिकॉर्ड को देखते हुए, वह राज्य की राजधानी मुंबई से लोकसभा सीटों का बड़ा हिस्सा चाहती है। हालाँकि, इसमें शामिल सभी दल एक समझौते पर काम करने के इच्छुक हैं, क्योंकि वे समझते हैं कि Lok Sabha Election 2024 का चुनाव कई मायनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनाव जीतने वाली मशीन, भाजपा के खिलाफ अस्तित्व की लड़ाई है।

Also Read: अब आप भी उठा सकते हैं सैमसंग के लेटेस्ट फीचर गैलेक्सी एआई का मजा, जानिए कैसे