India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद कांग्रेस ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी की आलोचना की है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस बार-बार टीएमसी के साथ सम्मानजनक सीट-बंटवारे का समझौता करने की इच्छा व्यक्त की थी। हालाँकि, ममता बनर्जी ने बंगाल में अकेले लड़ने का फैसला किया।
Also Read: इंद्रलोक नमाज विवाद पर ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा सरकार शायद इसे कैंडिडेट भी बना दे
गठबंधन में कलह
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बार-बार पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ एक सम्मानजनक सीट-बंटवारे समझौते की इच्छा व्यक्त की है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि इस तरह के समझौते को बातचीत के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाना चाहिए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा चाहती थी कि भारत समूह एक साथ मिलकर भाजपा से लड़े।”
Also Read: सपा के किले से पीएम मोदी ने भरी हुंकार, आजमगढ़ को बताया विकास का ‘गढ़’
सीएम बनर्जी का ऐलान
बता दें कि सीएम बनर्जी ने जन गर्जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ”आज, मैं बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए 42 उम्मीदवारों को आपके सामने लाऊंगी।” पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं। इनमें से 32 सीटें अनारक्षित हैं, जबकि 10 सीटें हैं अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। बता दें कि पार्टी ने विवादों में घिरी महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर से मैदान में उतारा है।
Also Read: प्लेबॉय बना पाकिस्तान का नया राष्ट्रपति, जानिए कौन हैं आसिफ अली जरदारी