India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारा फाइनल हो चुका है। जिसमें बीजेपी को 17, जेडीयू को 16 वहीं लोक जनशक्ति पार्टी  को 5 और हम को 1 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को भी एक सीट मिला है। वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार में NDA की सीट बंटवारे के बाद पशुपति पारस गुट आज रात में सांसदो और पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकर फ़ैसला करेंगे। RLJP अध्यक्ष पशुपति पारस कल प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान करेंगे कि उनका अगला कदम क्या होगा।

NDA लगाएंगी पूरी ताकत

बता दें कि बीजेपी महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने सीटों का ऐलान करते हुए कहा कि एनडीए गटबंधन एकसाथ होकर चुनाव लड़ेगा। बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए के सभी दल पूरी ताकत लगाएंगे और जीत हासिल करेंगे। वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि हम 2019 के लोकसभा चुनाव में 3 दल साथ लड़े थे और इस बार पांच पार्टी एकसाथ चुनाव लड़ेंगी। हम 2024 में 40 की 40 सीट जीतने के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में जा रहे हैं।