Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश की संसदीय लोकसभा सीट वाराणसी से सांसद रहे राजेश मिश्रा ने पार्टी छोड़ दी है। वह मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। माना जा रहा है कि राजेश भदोही लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

बीजेपी में शामिल होने के बाद राजेश ने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि इस बार बनारस लोकसभा सीट पर विपक्षी दल के उम्मीदवार को पोलिंग एजेंट न मिले. यह सौभाग्य की बात है कि मोदी जी वाराणसी के सांसद हैं। मोदी जी ने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है। राजेश मिश्रा 2004 से 2009 के बीच वाराणसी से सांसद थे। राजेश मिश्रा को रविशंकर प्रसाद और अरुण सिंह ने पार्टी में शामिल किया था।

ये भी पढ़े:-INLD प्रमुख Nafe Singh Rathee की हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गोवा से किया गिरफ्तार

यूपी में कांग्रेस और सपा के सपा के बीच मन मुटाव

इससे पहले फरवरी में एसपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के बाद राजेश मिश्रा ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोला था. उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस का संगठन खत्म हो गया है और बूथ स्तर पर कोई कार्यकर्ता नहीं बचा है. पिछले तीस सालों में कांग्रेस की हालत काफी खराब हो गई है.

ये भी पढ़े:-UN: हमास लड़ाकों ने बंधकों के साथ किया दुष्कर्म किया, UN रिपोर्ट का बड़ा दावा