India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Elections: झारखंड में (ED) प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा भारी नकदी बरामदगी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग भ्रष्टाचार और लूट रोकने को लेकर उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर भी जमकर हमला  किया है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। लोग कह रहे हैं, ‘चोरी हो गई और माल मोदी पकड़े बैठे हैं, वाह।’ अब आप ही बताइए, अगर मैं उनकी चोरी रोक दूं, उनकी लूट रोक दूं, तो क्या वे मोदी को गाली नहीं देंगे? क्या मुझे आपके पैसे नहीं बचाने चाहिए?’

  • झारखंड रेड पर बरसे पीएम मोदी
  • केंद्र सरकार हर गर्भवती महिला को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही

बीजेडी पर भी बरसे पीएम मोदी

बता दें कि, ईडी ने आज सोमवार सुबह रांची में कई जगहों पर छापेमारी के दौरान झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के आवास से 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। पीएम मोदी ने ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेतृत्व वाली सरकार पर भी निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि बीजेपी ने राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने दिया।

बीजेडी ने नहीं लागू होने दी केन्द्र की योजना

आगे उन्होंने कहा कि, ‘ओडिशा के लोगों में ताकत और जुनून है, लेकिन मुझे ये देखकर दुख होता है कि बीजेडी सरकार ने आपको सही मौके नहीं दिए है। बीजेडी सरकार ने मोदी की योजनाओं को लागू नहीं होने दिया। जो योजनाएं लागू की गईं, उन्हें बीजेडी सरकार ने भ्रष्ट करार दिया। उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा सरकार को महिलाओं के हितों की कोई परवाह नहीं है, केंद्र सरकार हर गर्भवती महिला को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।

उन्होने कहा कि, आज ओडिशा सरकार को महिलाओं के कल्याण की कोई चिंता नहीं है। केंद्र सरकार प्रत्येक गर्भवती महिला को 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिसका उद्देश्य माँ और बच्चे दोनों के लिए आवश्यक पोषण सुनिश्चित करना है। जानकर हैरानी होगी कि ओडिशा सरकार ने इस योजना को यहां लागू नहीं किया है। इस बीच भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

बड़ी खबर Delhi Excise Policy: नहीं कम हो रही के कविता की मुश्किलें, अदालत ने जमानत याचिका को किया खारिज-Indianews