Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटी हुई हैं। उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है। बीजेपी और कांग्रेस के बाद अब तृणमूल कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने जा रही है। पार्टी अध्यक्ष और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 42 संसदीय क्षेत्रों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा करेंगी।
जानकारी के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी रविवार को राजधानी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ‘जन गर्जन सभा’ के दौरान 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगी। इसके अलावा सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगी और अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी। यह साफ हो गया है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी के बीच गठबंधन पर बात नहीं बन पाई है। जिसके बाद अब टीएमसी अकेले चुनाव मैदान में उतरने जा रही है।
यह पहली बार है जब टीएमसी मेगा रैली में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी। इसकी जानकारी कुछ दिन पहले सीएम ममता बनर्जी को थी। सीएम ने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से रैली में शामिल होने का अनुरोध किया था। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि “बंगाल के धैर्य और सौजन्यता को उसकी कमजोरी न समझा जाए।
तृणमूल कांग्रेस की इस जन गर्जन सभा रैली में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत पार्टी के कई नेता हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि रैली के दौरान टीएमसी केंद्र सरकार द्वारा राज्य का वित्तीय बकाया रोके जाने को लेकर हमला बोलेगी, जिस पर पिछले दो साल से केंद्र और राज्य सरकार के बीच तनाव चल रहा है।
टीएमसी की रैली में राज्य के अलग-अलग जगहों से भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। पार्टी के फिरहाद हकीम का कहना है कि ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लंबे समय से रैली का आयोजन किया जा रहा है जो ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि रैली के दौरान पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जो संदेश दिया है, उसे पश्चिम बंगाल के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…