संबंधित खबरें
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
India News (इंडिया न्यूज),MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार छतरपुर में पदस्थ एसडीएम निशा बांगरे अपने इस्तीफे की वजह से सुर्खियों में है। छुट्टी न मिलने के कारण निशा ने तीन महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे कई जद्दोजहद के बाद राज्य शासन द्वारा उनका इस्तीफा की मंजूरी मिल गई।
बता दें, राज्य शासन द्वारा उनका इस्तीफा मंजूर किए जाने के बाद मंगलवार देर रात उन्होंने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं, सोशल मीडिया पर निशा बांगरे ने अपने समर्थकों को एक संदेश दिया, जिसमें उन्होंने लिखा- मैं चुनाव लड़ूंगी। बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन दाखिल करूंगी। लड़े हैं जीते हैं, लड़ेंगे जीतेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, निशा बांगरे बैतूल की आमला सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं। लेकिन राज्य शासन द्वारा उनके त्यागपत्र पर फैसले में देरी होने के कारण कांग्रेस पार्टी ने मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित कर दिया। वहीं, अब संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस आमला सीट पर अपना प्रत्याशी बदल सकती है।
#WATCH | Madhya Pradesh elections | Former IAS officer Nisha Bangre says, "When my struggle was going on, Congress spoke about standing with me. When I was arrested, Congress leaders were with me. They had assured me that they would wait for my resignation. So, I would like to… pic.twitter.com/k9X8s3NXBl
— ANI (@ANI) October 25, 2023
उन्होंने आगे कहा, “जब मेरा संघर्ष चल रहा था तो कांग्रेस ने मेरे साथ खड़े होने की बात कही थी। जब मुझे गिरफ्तार किया गया तो कांग्रेस नेता मेरे साथ थे। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था कि वे मेरे इस्तीफे का इंतजार करेंगे। इसलिए मैं चाहूंगी आज कमल नाथ से मिलूंगा और उनसे उनका रुख पूछूंगा क्योंकि अब मैंने इस्तीफा दे दिया है और अब मैं लोगों के लिए लड़ने के लिए स्वतंत्र हूं।”
निशा बांगरे का जन्म मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के चिखला गांव में के मध्यमवर्गीय परिवार में 12 जून 1990 में हुआ था। माता-पिता का प्रारंभिक जीवन काफी संघर्षों से भरा हुआ था। पिता एक शिक्षक है। निशा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद गुड़गांव एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की। इसके बाद इन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने लगी, पहली बार पीएससी की 2016 परीक्षा में डीएसपी के पद पर चयन हुआ फिर इसके बाद दूसरी बार डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हुआ।
यह भी पढेंः- Harish Rawat Accident: पूर्व सीएम हरीश रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट, हादसे में लगी गंभीर चोट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.