India News (इंडिया न्यूज), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों से पहले सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। वहीं, इस बीच पूर्व एसडीएम निशा बांगरे छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के आवास पर पहुंचीं हैं।
बता दें कि पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कुछ दिन पहले अपने SDM पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्य शासन द्वारा उनका इस्तीफा मंजूर किए जाने के बाद मंगलवार देर रात उन्होंने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
#WATCH | Madhya Pradesh elections | Former SDM Nisha Bangre arrives at the residence of state Congress chief Kamal Nath in Chhindwara.
She says, "I was told that they would wait for my resignation. Now that I have resigned, I have come here to speak with Kamal Nath as to what he… pic.twitter.com/RVdiDsUncM
— ANI (@ANI) October 26, 2023
उन्होंने कहा कि मुझसे कहा गया कि वे मेरे इस्तीफे का इंतजार करेंगे। अब जब मैंने इस्तीफा दे दिया है तो मैं यहां कमल नाथ जी से बात करने आई हूं कि वह क्या चाहते हैं। मैं शाम को उनसे मिली और उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें दिल्ली और भोपाल में लोगों से बात करनी होगी। तो मैं एक बार फिर यहां आई हूं। उम्मीद पर तो दुनिया कायम है।
मालूम हो कि निशा बांगरे इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से मुलाकात की थीं। शिकारपुर स्थित निवास पर कमलनाथ ने बुधवार दोपहर निशा बांगरे से मुलाकात की। माना जा रहा है कि निशा ने आमला से अपने टिकट को लेकर कमलनाथ से चर्चा की है। हालांकि, दोनों के बीच हुई मुलाकात के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि निशा को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है।
यह भी पढ़ेंः- Karnataka Accident: कर्नाटक में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक में कार की टक्कर; 12 लोगों की मौत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.