India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Satna visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे में है। आज वो मध्यप्रदेश के सतना पहुंचे जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जबरदस्त तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस आई, तबाही लाई”। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एमपी में कभी कोई विकास नहीं किया। कांग्रेस सरकार राज्य में लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराने में विफल रही है। उन्होंने एमपी की जनता को पक्के मकान उपलब्ध कराने का वादा किया।
#WATCH | “…Congress aayi, tabahi laayi…,” says PM Modi as he slams Congress in his speech at a public rally in Madhya Pradesh’s Satna. pic.twitter.com/m5x08Yzx4y
— ANI (@ANI) November 9, 2023
पीएम मोदी ने आगे कहा, “मतदान से पहले ही कांग्रेस का झूठ का गुब्बारा फूट गया है। कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है।प्रदेश के युवाओं को कांग्रेस में कोई भविष्य नजर नहीं आता इसलिए राज्य को बीजेपी और मोदी की गारंटी पर भरोसा है।”
पीएम मोदी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि मैं आजकल जहां भी जाता हूं, वहां अयोध्या में बन रहे प्रभु राम के मंदिर की चर्चा चलती है। पूरे देश में खुशी की लहर है। सौभाग्य से भरे इस पावन कालखंड में मेरे मन में एक बात बार-बार आती है। वो बात मुझे आंदोलित करती रहती है और मुझे तेज गति से दौड़ने की प्रेरणा देती रहती है
सतना में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। ये आपके वोट ने ऐसा कमाल किया है कि देश के दुश्मनों के हौसले पस्त हैं। इस बार भी मध्य प्रदेश के चुनाव में आपका हर वोट त्री शक्ति की ताकत से भरा हुआ है। आप यही वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा और आपका यही वोट भ्रष्टाचारी कांग्रेस को मध्य प्रदेश से 100 कोस दूर ले जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.