संबंधित खबरें
जेल की काली कमाई को सूदखोरी में लगाया, जेल प्रहरी सस्पेंड, कमाया तगड़ा मुनाफा
खेत में काम कर रहे 2 किसानों को लगा करंट और निकल गई चीख, पुलिस जांच में जुटी
शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे परिवार ने अपनी ही गाड़ी में लगाई आग, जानें पूरा मामला
महाकुंभ में हो रहा सिंहस्थ का प्रचार, शिप्रा आरती, भस्म आरती भी श्रद्धालुओं को लुभा रही
दुकानदारों में आक्रोश, मेघदूत चौपाटी की 200 गुमटियां निगम ने JCB से तोड़ डाली
कोहरे के कारण मुंबई से इंदौर आ रही फ्लाइट को भोपाल किया गया डायवर्ट
India News (इंडिया न्यूज), MP Accident: मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के बरेला थाना क्षेत्र के ग्राम डूंडी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सोमवार रात के आसपास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी।
हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। बरेला थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा के अनुसार, ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही बाइक पर पीछे बैठा एक युवक दूर जा गिरा, जबकि बाकी दो युवक ट्रक के पहिए के नीचे फंस गए।
Municipal Budget: नगर निगम में बजट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच विवाद
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों युवकों को शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, और उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर मृतक युवक के परिजनों से संपर्क किया। मृतकों में से एक की पहचान कटनी जिले के ग्राम धनवानी निवासी राहुल के रूप में हुई है, जबकि दूसरे और घायल युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस हादसे के बाद मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस अब अन्य घायल और मृतकों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.