होम / Assault on Woman: बीजेपी को वोट देने पर महिला के साथ देवर ने किया मारपीट, जानें पूरा मामला

Assault on Woman: बीजेपी को वोट देने पर महिला के साथ देवर ने किया मारपीट, जानें पूरा मामला

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : December 9, 2023, 2:58 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Assault on Woman: मध्य प्रदेश के सीहोर में भाजपा को वोट देने पर एक मुस्लिम महिला के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है। जहां महिला के देवर ने महिला के साथ मारपीट की है। पुलिस के पास यह मामला आने के बाद ने आरोपी देवर पर केस दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद पीड़त महिला कलेक्ट्रेट पहुंची और न्याय की गुहार भी लगाई।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल यह मामला ग्राम बरखेड़ा हसन का है जहां की रहने वाली 30 साल की समीना बी पति बबलू खां ने बीते शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंची थी। जहां उसने बताया कि, 4 दिसंबर दिन सोमवार को करीबन शाम पांच बजे मैं और मेरे बच्चे कमल के फूल के जीतने की खुशियां मना रहे थे, उसी के दौरान मेरा देवर जावेद पिता बहीद खां ने मुझसे बोला कि तूने बीजेपी को वोट क्यों दिया। फिर मैंने कहा कि, मेरी मर्जी में जहां वोट दूंगी। जिसके बाद इसी बात पर वह गालियां देने लगा। मैंने इसका विरोध किया तो, उसने मारपीट शुरू कर दी। वहीं, जावेद की बीबी उजमा ने भी उसका साथ दिया।

Mp News:भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम महिला के साथ देवर ने की मारपीट, इंसाफ  के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची पीड़िता - Mp Election Result: Muslim Woman  Assaulted For Voting For Bjp ...

मेरी चीखें सुनकर पड़ोस में रहने वाले पंडित विद्यासागर ने इसका बीच बचाव किया। मारपीट के समय जावेद एवं उजमा कहने लगे कि हमारी बात नहीं सुनी तो तुझे जान से मार देंगे। हुई घटना के समय पति बबलू खां काम करने गए हुए थे। घटना में समीना बी को काफी चोट आई है।

आरोपी के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

वहीं, पीड़ित महिला की शिकायत पर अहमदपुर थाना के पुलिस ने देवर जावेद के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामले को दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। जिसके बाद इस घटना की राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने भी इसकी कड़ी निंदा की है। इस घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्ट्रेट भी पहुंचे और उन्होंने पीड़ित मुस्लिम महिला और उनके पिता के साथ कलेक्टर प्रवीण सिंह के समक्ष शिकायत पर आरोपी के उपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की।

भाजपा के सभी योजनाओं को मिल रहा लाभ- पीड़िता

पीड़िता समीना बी ने कहा कि, “भाजपा को वोट देने की सजा देवर ने मुझे दी है। अब मैं इंसाफ के लिए यहां आई हूं। मेरे पिता भी मेरे साथ हैं।” समीना ने आगे कहा, भारतीय जनता पार्टी की सभी योजनाओं का मुझे लाभ मिल रहा है। लाडली बहन की राशि भी मुझे मिल रही है। मेरे बच्चों को भी इसका लाभ मिला है, जिसके लिए मैंने मामा जी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीहोर विधायक को ध्यान में रखते हुए भाजपा को वोट दिया था। अब वही मुझे इंसाफ दिलाएं।”

यह भी पढ़ें:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT