होम / मध्य प्रदेश / बैंक के अधिकारियों ने ग्राहकों के करोड़ों रुपए निकाले, आंध्र प्रदेश में जाकर सिम तोड़ी, जानें कैसे हुआ खुलासा

बैंक के अधिकारियों ने ग्राहकों के करोड़ों रुपए निकाले, आंध्र प्रदेश में जाकर सिम तोड़ी, जानें कैसे हुआ खुलासा

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 9, 2025, 3:47 pm IST
ADVERTISEMENT
बैंक के अधिकारियों ने ग्राहकों के करोड़ों रुपए निकाले, आंध्र प्रदेश में जाकर सिम तोड़ी, जानें कैसे हुआ खुलासा

India News (इंडिया न्यूज),Indore News: बैंकिग सिस्टम की सुविधा का दुरुपयोग कर, लोगों के साथ करोड़ों रुपये के बैंकिंग फ्रॉड करने वाले बैंक कर्मचारियों के गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। बता दें कि गिरोह ने इंदौर सहित पंजाब, गुजरात, तेलंगाना के करीब 1 दर्जन व्यापारियों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। ICICI बैंक के कर्मचारियों को पुलिस थाना विजय नगर ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि ICICI बैंक विनवे वल्ड ऑफिस विजयनगर में आरोपी नौकरी करते थे। वहीं से उन्होंने इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। ICICI के 1 कर्मचारी ने खुद पासवर्ड बदल लिए और 1 दर्जन खातों से आनलाइन शॉपिंग कर लाखों रुपये कीमत के एप्पल-16 प्रोमेक्स, सैमसंग एस-24 अल्ट्रा जैसे मोबाइल फोन और गोल्ड खरीदे।

सिमकार्ड नष्ट किए

आपको बता दें कि मास्टर माइंड आरोपी कमल है और उसका बैंक सहकर्मी अभिषेक इस घोटाले के लिए आंध्रप्रदेश से फर्जी सिमकार्ड लाया था। सिमकार्ड देने वाला पाइंट ऑफ सेल का कर्मचारी भी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना में प्रयुक्त सिमकार्ड आंध्रप्रदेश से लिए ताकि लोकेशन आंध्रा की आए। इसके लिए फ्लाइट से साथी लवदीप को वापस आंध्र प्रदेश भेजा। आंध्रप्रदेश में जाकर फिर से सिमकार्ड नष्ट किए।

जांच करने के आदेश दिए गए

ICICI बैंक विनवे वल्ड इंदौर द्वारा थाना विजयनगर में शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया कि बैंक के दर्जन भर करंट अकाउंट खातों से बिना OTP/पासवर्ड बताए आनलाइन बैंकिग के जरिए से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई है। इस पर थाना विजयनगर पर अप. क्र. 851/24 धोखाधड़ी की धाराओं में पंजीबद्द कर जांच में लिया गया। पुलिस उपायुक्त जोन 2 अभिनय विश्वकर्मा और अति. पुलिस उपायुक्त जोन 2 अमरेंद्र सिंह, एसीपी विजयनगर आदित्य पटले (आईपीएस) द्वारा थाना प्रभारी विजयनगर चंद्रकांत पटेल को शीघ्र प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए गए।

गणतंत्र दिवस और चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस की तैयारी! कमिश्नर ने जरुरी निर्देश किये जारी

Tags:

Indore News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT