ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / भोपाल ‘हॉन्टेड हवालात’: 20 साल बाद सौरभ शर्मा को रखा उसी जगह,क्या फिर होगी कोई अनहोनी?

भोपाल ‘हॉन्टेड हवालात’: 20 साल बाद सौरभ शर्मा को रखा उसी जगह,क्या फिर होगी कोई अनहोनी?

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 29, 2025, 8:15 pm IST
ADVERTISEMENT
भोपाल ‘हॉन्टेड हवालात’: 20 साल बाद सौरभ शर्मा को रखा उसी जगह,क्या फिर होगी कोई अनहोनी?

India News (इंडिया न्यूज), Saurabh Sharma in Haunted Jail: मध्य प्रदेश की राजधानी में कैश कांड के आरोपी सौरभ शर्मा को जिस हवालात में रखा गया है, वह अपने रहस्यमयी इतिहास के कारण चर्चा में आ गई है। लोकायुक्त थाने की यह वही कुख्यात हवालात है, जहां साल 2004 में कमर्शियल टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर आर.के. जैन ने आत्महत्या कर ली थी।उनके बाद, पूरे 20 सालों तक इस हवालात में किसी को नहीं रखा गया। अब, सौरभ शर्मा को यहां रखने के फैसले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या सौरभ शर्मा की जान को खतरा?

सौरभ शर्मा के वकील राकेश पराशर ने अदालत में अर्जी दी है कि रिमांड के दौरान उनके मुवक्किल के साथ कुछ भी हो सकता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोकायुक्त ने गैरकानूनी तरीके से सौरभ को हिरासत में लिया और जबरन न्यायालय में पेश होने से रोका। पराशर का कहना है कि सौरभ को जानबूझकर उसी हवालात में रखा गया, जहां 20 साल पहले एक अधिकारी ने जान दे दी थी। क्या यह केवल संयोग है या फिर कोई साजिश? इस सवाल ने शहर में सस्पेंस और सनसनी का माहौल बना दिया है।

महाकुंभ घटना पर CM योगी हुए भावुक, मुआवजे का ऐलान, न्यायिक जांच भी होगी

क्या है रहस्यमयी हवालात की कहानी?

इस हवालात को 2004 के बाद ‘अशुभ’ मानकर बंद कर दिया गया था। जब डिप्टी कमिश्नर आर.के. जैन को लोकायुक्त ने घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार किया था, तब उन्हें इसी हवालात में रखा गया था। अगली ही सुबह उनकी लाश मिली थी तब से यह हवालात वीरान पड़ी थी और इसे दोबारा किसी को रखने के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया था। अब, 20 साल बाद, *इस बंद हवालात का ताला खोलकर* सौरभ शर्मा को यहां रखने से कई षड्यंत्रों और अंधविश्वासों की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

लोकायुक्त पर भी उठ रहे सवाल

सौरभ शर्मा के वकील ने लोकायुक्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ है। उन्होंने अदालत से लोकायुक्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

Tags:

bhopal cash gold casebhopal News in HindiBhopal Saurabh Sharma Casehindi khabremadhya pradesh ki khabremp news in hindiSaurabh SharmaSaurabh Sharma in Haunted Jail

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT