ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / Bhopal News: पहले पत्नी को बनाया शराबी और फिर खुद पीना किया बंद, अब तलाक मांग रही बीवी

Bhopal News: पहले पत्नी को बनाया शराबी और फिर खुद पीना किया बंद, अब तलाक मांग रही बीवी

BY: Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : September 3, 2024, 2:48 pm IST
ADVERTISEMENT
Bhopal News: पहले पत्नी को बनाया शराबी और फिर खुद पीना किया बंद, अब तलाक मांग रही बीवी

Bhopal News

India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal News: वैसे तो कहा जाता है कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। हर घर में इसको लेकर आए दिन झगड़ा होता है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कोई पति अपनी पत्नी को शराबी बना दे। नहीं न? लेकिन एक ऐसा ही मामला भोपाल से सामने आया है, जहां पति ने पहले पत्नी को शराब की लत लगाया और फिर खुद शराब छोड़ दिया। दोनों ने बीच मामला इतना बड़ा कि पत्नी ने उसको तलाक देने की बात दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा खबर

दरअसल, एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि ये मामला बहुत पहले का है। जानकारी के मुताबिक, भोपाल में रहने वाली एक महिला ने अपने पति से इसलिए तलाक मांगा क्योंकि वह शराब पीने से परहेज करता था। महिला ने बताया कि उनकी शादी 2017 में हुई थी।

Shivpuri Double Murder Case: मीट की दुकान को लेकर विवाद, दो भाइयों के हत्यारें की तलाश में जुटी पुलिस

उस वक्त महिला को नहीं पता था कि उसका पति शराब पीता है और जुआ भी खेलता है। जब महिला ने अपने पति से इस बारे में चर्चा की तो पुरुष ने शर्त रखी कि अगर महिला उसके साथ शराब पीयेगी तो वह केवल घर पर ही शराब पीयेगी। पैसे बचाने के लिए उनकी पत्नी उनका साथ देने लगीं। बहुत ही कम समय में महिला को शराब की भी लत लग गई।

पति ने पहले ही शराब छोड़ दी

इसके बाद 2020 में महिला के पति ने बाबा से संपर्क किया। इसके बाद पति ने शराब छोड़ दी। इससे महिला काफी नाराज हो गई। महिला का कहना है कि वह अब शराब की आदी हो गई है। अब वह शराब पीने वाले अकेले शख्स के साथ रह जाएगी। अगर उसका पति शराब पीना बंद कर दे तो वह उसे तलाक दे देगी। इस मुद्दे ने रिलेशनशिप काउंसलर का ध्यान खींचा और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

Shivpuri Double Murder Case: मीट की दुकान को लेकर विवाद, दो भाइयों के हत्यारें की तलाश में जुटी पुलिस

Tags:

husband wifetrending News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT