संबंधित खबरें
MP में बढ़ी ठिठुरन, भोपाल में 10.2 डिग्री तक लुढ़का पारा, शहरों में छाया घना कोहरा
कांग्रेस नेता ने लगाए मंत्री पर जान से मारने का आरोप, कोर्ट में रोते हुए रखी अपनी बात
शादी के 4 साल बाद भी नहीं बनाया संबंध, कमरे में सोती थी… पति की सच्चाई सामने आने पर उड़ गए होश
डॉक्टर की कार ने मचाई तबाही, ब्रेक की जगह एक्सेलरेटर दबाने से हुई दर्दनाक मौत
स्वच्छता में फिर अव्वल बनने की तैयारी में इंदौर
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को मिली एक बड़ी सफलता, जंगली हाथियों की सुरक्षा के लिए सैटेलाइट कॉलरिंग सफल
India News MP(इंडिया न्यूज) Bhopal Rape Case: राजधानी के एक निजी स्कूल में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में हिंदू संगठनों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को स्कूल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी आईटी शिक्षक कासिम रेहान को फांसी की सजा दी जाए। साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द की जाए। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और स्कूल को सील कर दिया गया। स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है।
इसके साथ ही प्रशासन ने एसडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई है। 5 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी को भी शामिल किया गया है। एसडीएम अर्चना शर्मा ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रदर्शनकारी संगठनों की मांग है कि जब तक स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जाती, तब तक वे आंदोलन बंद नहीं करेंगे। हंगामे के बाद टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा मौके पर पहुंचीं और प्रदर्शनकारियों से बात की। स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि आरोपी शिक्षक कासिम रेहान का पुतला जलाया गया है। इस प्रदर्शन में एबीवीपी, संस्कृति बचाओ मंच के अलावा करणी सेना जैसे संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि 13 सितंबर को 35 वर्षीय शिक्षक कासिम रेहान ने मौका पाकर स्कूल के शौचालय में तीन साल सात महीने की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। उसी रात बच्ची की कांस्टेबल मां ने पाया कि उसके निजी अंगों पर चोट के निशान हैं, जिसके बाद उसने अगले दिन कमला नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी को 16 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने पर कमिश्नर ने चार सदस्यीय एसआईटी गठित की है, जो मामले की जांच करेगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.