संबंधित खबरें
भोपाल समेत कई जिलों छाए बादल, दिन के तापमान में आई गिरावट,19 से कड़ाके की ठंड
ब्लैक स्पाॅट बने राऊ सर्कल का पूरा ब्रिज ट्रैफिक के लिए खुला, एक दिन में 70 हजार से अधिक वाहन गुजरते, हादसों पर लगेगी रोक
कागजों पर चल रहा था फर्जी कॉलेज, हर साल दी जा रही थी मान्यता, 17 लोगों पर FIR दर्ज
चलती गाड़ी में साइलेंट अटैक से ऑटो ड्राइवर की मौत, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
19 साल के छात्र ने बंद कमरे में लगाई फांसी, सुसाइड नोट नहीं मिला, जानें पूरा मामला
MP के इंदौर में 3 स्टेशन तैयार, 17 किलोमीटर हिस्से में होना था ट्रायल रन
India News (इंडिया न्यूज), Bhopal Train Cancel: अगर आप भोपाल या उसके आसपास के इलाकों में रहते हैं और इन दिनों से ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से अपील है कि वो यात्रा से पहले रेलवे की यह लिस्ट जरूर चेक कर लें। वरना… आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन पर पुनर्विकास और यार्ड कनेक्शन के नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है, जिसका असर भोपाल रेल मंडल पर भी देखने को मिलेगा। भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इसलिए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।
दिल्ली चुनाव में BJP का मेनिफेस्टो ‘दिल्ली की आवाज’ आधारित होगा जनता के सुझावों पर
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुनर्विकास और यार्ड कनेक्शन का काम फरवरी और मार्च 2025 में किया जाएगा, जिसके चलते कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने वाला है। ट्रेन नंबर 12751 (नांदेड़-जम्मू तवी एक्सप्रेस) 21 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। ट्रेन 2752 (जम्मू तवी-नांदेड़ एक्सप्रेस) 23 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक रद्द रहने वाली है। जम्मू तवी-नांदेड़ एक्सप्रेस 23 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक रद्द रहने वाली है। पुणे जंक्शन-जम्मू तवी एक्सप्रेस 17 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 22705 (तिरुपति-जम्मू तवी एक्सप्रेस) 14, 21, 28 जनवरी, 04, 11, 18 से लेकर 25 फरवरी तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 22706 (जम्मू तवी-तिरुपति एक्सप्रेस) 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21 और 28 फरवरी तक रद्द रहने वाली है। ट्रेन संख्या 11078 (जम्मू तवी-पुणे जंक्शन एक्सप्रेस) 19 फरवरी से 6 मार्च तक रद्द रहे वाली है। इसके अलावा ट्रेन संख्या 12919 (डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस) 1 मार्च से 5 मार्च तक रद्द रहने वाली है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.