संबंधित खबरें
डिलीवरी में हुई एक साथ तीन बच्चियां… जानें क्या है पूरा मामला
सोहगपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी, मजदूरी कर घर लौटा व्यक्ति तो टूटा मिला ताला
आंदोलन समाप्त, सामान्य हालातों की तरफ लौटने लगा पीथमपुर
ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व DIG परिवार के साथ लपेटे में आए
पत्नी ने खाना नहीं दिया तो कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
जहरीले कचरे के कारण कई परिवारों का पलायन, रात में विषैले धुएं के कारण नींद नहीं आती ,गांवों के मकानों में लगे ताले
India News (इंडिया न्यूज), Bhopal Waste: मध्य प्रदेश के भोपाल की यूनियर कार्बाइट फैक्टरी से निकलने वाला जहरीला कचरा अब चालीस साल बाद सफाई के लिए इंदौर पहुंचा है। इस कचरे ने आठ घंटे में भोपाल से पीथमपुर तक का 250 किलोमीटर का सफर तय किया। यह सफर कुछ खास वजहों से चुनौतीपूर्ण था, जिसमें सबसे बड़ी चुनौती कोहरे के कारण रफ्तार धीमी रखना थी।
वर्षों से फैक्टरी में जमा इस खतरनाक कचरे को हटाने के लिए 12 कंटेनर इस्तेमाल किए गए, जिनमें से हर कंटेनर में दो-दो ड्रायवर तैनात थे और कर्मचारी पीपीई कीट पहने हुए थे। कचरे को विशेष बैग्स में पैक किया गया था और इन कंटेनरों पर “खतरनाक अपशिष्ट” लिखा हुआ था। कुल 337 टन कचरे को तीन दिनों में कंटेनरों में भरकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, नववर्ष पर अद्भुत श्रृंगार और मनमोहक दर्शन
यह सफर रात 9 बजे भोपाल से शुरू हुआ और सुबह 5 बजे तक पीथमपुर के आशापुरा गांव स्थित फैक्टरी तक पहुंचा। कोहरे के कारण वाहन की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित रखी गई थी, जिसके कारण सफर में डेढ़ घंटे की देरी हुई। कंटेनरों की सुरक्षा के लिए पुलिस के वाहन रास्ता खोलते हुए चल रहे थे और मार्ग पर जवान तैनात थे।
कचरे के परिवहन के दौरान इंदौर बायपास से गुजरते वक्त पुलिस ने हर जगह रास्ता साफ किया। साथ ही, कंटेनरों के आगे एक पायलेट वाहन भी चलाया गया, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। यह कदम न केवल पर्यावरण की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह एक ऐतिहासिक कार्य भी है, जिससे पीढ़ियों से चल रहे जहरीले कचरे को हटाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
महाकाल दर्शन के लिए जा रही कार हुई हादसे का शिकार, नया साल लाया मातम का कहर, दो की मौके पर मौत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.