संबंधित खबरें
अक्षय कुमार का ‘महाकाल चलो’ गाना रिलीज होते ही विवादों में घिरा, मंदिर के पुजारी ने जताई आपत्ति, जानिए क्या बोले?
सुरक्षा से खिलवाड़! ओंकारेश्वर में नौका विहार का खतरनाक वीडियो वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच केआदेश
कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में लोट लगाकर पहुंची महिला, पटवारी-तहसीलदार ने किया परेशान, महिला ने रो-रोकर मांगा न्याय
बच्ची और मां के छूकर निकली मौत, कार ने 4 बाइक सहित चाय ठेले को उड़ाया; यहां जानें मामला
डेथ सर्टिफिकेट बनाने के लिए परिवार से मांगी रिश्वत, EOW ने रंगे हाथों पकड़ा, कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा
KGF मूवी का अपनाना चाहा रोल, फिर हुआ ऐसा कुछ, दंग रह जाएंगे आप
India News(इंडिया न्यूज),Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा से जुड़े सनसनीखेज मामले में उनके केयरटेकर और मां के बयानों ने कई नई बातें उजागर की हैं। इस पूरे प्रकरण में जहां 52 किलो सोने के मिलने की खबर से हलचल मची हुई है, वहीं सौरभ शर्मा की मां और उनके केयरटेकर ने चौंकाने वाले बयान दिए हैं। सौरभ शर्मा के घर पर काम करने वाले केयरटेकर गोपी ने बताया कि 16 दिसंबर को सौरभ शर्मा अपनी पत्नी के साथ मुंबई के लिए निकले थे। वे अपने दोनों बच्चों को घर पर ही छोड़कर गए थे। गोपी के अनुसार, 15 दिसंबर को सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा ग्वालियर से भोपाल आई थीं। सौरभ के घर पर चेतन और शरद नाम के लोगों का लगातार आना-जाना लगा रहता था।
मां उमा शर्मा का कैमरे पर बयान
सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा पहली बार मीडिया के सामने आईं और उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए। उमा ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है और वे कोर्ट के जरिए सारे आरोपों का जवाब देंगी। उन्होंने दावा किया कि उन्हें 52 किलो सोने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उमा ने कहा, “मेरा बेटा निर्दोष है। मैं अकेली हूं और परेशान हो चुकी हूं।”
पानी ने करवा डाला बड़ा कांड, दो गुट में चले जमकर लात घूंसे.. पुलिस पहुंची अस्पताल
बेटे से 10 दिन से नहीं हुई बात
उमा शर्मा ने बताया कि पिछले 10 दिनों से उनकी सौरभ से कोई बात नहीं हुई है और उन्हें यह भी नहीं पता कि वह इस वक्त कहां हैं। उन्होंने कहा कि चेतन सिंह को वे पहले से जानती थीं लेकिन मामले में और कोई जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक जब सौरभ शर्मा के घर पर छापेमारी की गई तब उनके दोनों बच्चे घर में ही मौजूद थे। इसके अलावा, घर में मौजूद अन्य चीजों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
सोने की बरामदगी पर सवाल
52 किलो सोने की बरामदगी ने मामले को और जटिल बना दिया है। उमा शर्मा का कहना है कि उन्हें इस सोने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि सोना कहां से आया और इसके तार किससे जुड़े हो सकते हैं।
मां पर भागने की कोशिश का आरोप
सूत्रों का यह भी दावा है कि सौरभ शर्मा की मां पर भागने की कोशिश करने का आरोप लगा है। हालांकि, उमा ने साफ कहा कि वे कानूनी तरीके से अपने बेटे को निर्दोष साबित करने के लिए सभी दस्तावेज जुटा रही हैं। पुलिस अब इस मामले में सौरभ शर्मा की तलाश तेज कर चुकी है। केस से जुड़े कई लोग जांच के दायरे में हैं, और 52 किलो सोने की बरामदगी से मामले ने देशभर में सुर्खियां बटोरी हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.