India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News :उज्जैन में सोमवार को 1 बड़ी परियोजना का शुभारंभ हुआ। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में CM मोहन यादव शामिल हुए। इस दौरान CM मोहन यादव ने सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमि पूजन किया। साथ ही इस मौके पर CM यादव ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और बताया कि 2028 के कुंभ मेले तक शिप्रा नदी में पानी की कोई कमी नहीं होगी। दरअसल, इस योजना का मकसद शिप्रा नदी को सालभर प्रवाहित बनाए रखने का है। ये योजना मई 2027 तक पूरी करने का टारगेट है। इसके बाद शिप्रा नदी में पूरे सालभर पानी रहेगा जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। ऐसे में आइए इस परियोजना से जुड़ी अहम बातें जान लेते है।
कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
भूमि पूजन के दौरान CM यादव ने बताया कि ये परियोजना प्रदेश के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे किसान, आम जनता और श्रद्धालुओं को फायदा होगा। शिप्रा नदी हमारी संस्कृति का प्रतीक है और इसे प्रवाहित रखना हमारी जिम्मेदारी है. CM यादव ने सबसे पहले राम-हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने BJP के नए जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल को बधाई दी।मिली जानकारी के अनुसार, CM आज सोमवार को कपिला गौशाला का दौरा भी कर और कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
धार्मिक और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी
आपको बता दें कि इस परियोजना से जुड़े फायदे की बात की जाए तो इससे शिप्रा नदी सालभर प्रवाहित रहेगी, जिससे श्रद्धालु किसी भी समय स्नान कर सकेंगे। किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, जिससे उनकी खेती में भी सुधार होगा। उज्जैन और आसपास के इलाकों में पीने के पानी की कमी दूर होगी। जिले में धार्मिक और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.