होम / मध्य प्रदेश / MP में आज BJP कर सकती है जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान, पार्टी ने दी ये बड़ी नसीहत

MP में आज BJP कर सकती है जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान, पार्टी ने दी ये बड़ी नसीहत

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 10, 2025, 11:01 am IST
ADVERTISEMENT
MP में आज BJP कर सकती है जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान, पार्टी ने दी ये बड़ी नसीहत

MP District Presidents

India News (इंडिया न्यूज), MP District Presidents: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों को लेकर सस्पेंस आज खत्म होने वाला है, क्योंकि भोपाल से दिल्ली तक चली बैठकों के दौर के बाद यह तय हो गया है कि अब जिला अध्यक्षों की लिस्ट नहीं जारी होगी, बल्कि अलग-अलग जिलों में पर्यवेक्षकों द्वारा जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जाएगा। वहीं नामों के ऐलान से पहले BJP हाईकमान और प्रदेश संगठन की ओर से नेताओं को निर्देश दिए गए हैं।

Delhi School Bomb Threat: स्कूलों को मिल रही धमकियों की सच्चाई आई सामने! 12वीं के छात्र ने भेजा था मेल

जिला अध्यक्ष नहीं करेंगे नेताआ का स्वागत

BJP के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सलाह दी है कि कोई भी जिला अध्यक्ष किसी बड़े नेता के घर स्वागत या अभिनंदन करने नहीं जाएगा। उसे जिला मुख्यालय पर ही मोर्चा संभालना होगा। मंगलवार को बात नहीं बनने के बाद BJP वरिष्ठ नेता वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा समेत कई मंत्री दिल्ली पहुंचे। जहां सभी ने BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री BL संतोष से मुलाकात की। इसके बाद लिस्ट जारी करने की जगह सीधे नामों के ऐलान करने का फॉर्मूला सामने आया है।

ED Action: लालू यादव के इस करीबी पर ED का छापा, 16 ठिकानों पर सख्त कार्रवाई, हो गया बड़ा खुलासा

सभी को साथ लेकर चलना

बीते बुधवार को वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मौजूदा जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों और सांसदों-विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक की, जिसमें बैठक के बाद बने फॉर्मूले की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह जैसे बड़े नेताओं के जिलों में मामला अटका हुआ था। वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिसे भी जिला अध्यक्ष बनाया जाएगा। उसे सभी को साथ लेकर चलना होगा।

प्रयागराज में लगने वाला 144 साल बाद का महाकुंभ या पूर्ण कुंभ? यहां लें सटीक जानकारी

नेताओं के आवस पर नहीं होगा कोई कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि स्वागत समारोह सिर्फ पार्टी कार्यालय में होगा, जिला अध्यक्ष किसी बड़े नेता के घर नहीं जाए, क्योंकि इससे गलत संदेश जाता है। इसलिए सभी को साथ लेकर चलना होगा। BJP जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब सभी जिलों में इसका ऐलान किया जाएगा, क्योंकि दिल्ली से सूची फाइनल हो चुकी है। इसलिए अब ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।

बस गुड़ का एक टुकड़ा बदल सकता है आपकी जिंदगी, चमकेगी ऐसी किस्मत कि कभी नही छोड़ेंगे ये उपाय!

वरिष्ठ नेताओं के दावेदार सबसे आगे

इसी के साथ सागर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में फिलहाल कोई सहमति नहीं बन पाई है, क्योंकि यहां वरिष्ठ नेताओं के दावेदार सबसे ज्यादा आगे नजर आ रहे थे। इतना ही नहीं, कई जिलों में 2 जिला अध्यक्ष नियुक्त करने का फॉर्मूला सामने आया है। ऐसे में इस बार मध्य प्रदेश में BJP के संगठनात्मक जिले बढ़कर 62 हो सकते हैं। फिलहाल BJP के जिला अध्यक्षों को लेकर प्रदेश की सियासत में सियासी गर्माहट जरूर देखने को मिल रही है।

Tags:

MP District Presidents

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT