होम / मध्य प्रदेश / BJP पार्षद के घर में घुसकर बेटे से मारपीट, CM सख्त; पुलिस को दिए कड़े निर्देश, 6 गिरफ्तार

BJP पार्षद के घर में घुसकर बेटे से मारपीट, CM सख्त; पुलिस को दिए कड़े निर्देश, 6 गिरफ्तार

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 10, 2025, 11:26 am IST
ADVERTISEMENT
BJP पार्षद के घर में घुसकर बेटे से मारपीट, CM सख्त; पुलिस को दिए कड़े निर्देश, 6 गिरफ्तार

CM mohan yadav

India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में नाबालिग लड़के के घर में घुसकर हमला करने और परिवार के साथ बदसलूकी करने के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा संज्ञान लिया है। इसी के साथ CM ने पुलिस को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और CCTV और जांच के आधार पर 9 आरोपियों के चेहरे सामने आए हैं।

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में 250 रुपये में सिंगल से लेकर कपल स्लीपिंग पॉड की ये है कीमत | India News

6 आरोपी गिरफ्तार

साथ ही CM ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि इंदौर में कालरा जी के निवास में कुछ बदमाशों द्वारा घुसकर मारपीट और परिवार के साथ बदसलूकी करने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में पुलिस ने FIR दर्ज कर CCTV की जांच और अन्य लोगों से पूछताछ कर 9 आरोपियों की पहचान कर ली है, जिनमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में नाबालिग के साथ बदसलूकी भी शामिल है, जिसके चलते पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बना ली रोटीयां, तो चकला-बेलन के साथ भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, टूट पड़ेगा दुखों का पहाड़, संभाले नही संभलेंगी समस्याएं!

BJP पार्षद के घर में घुसकर बेटे के साथ मारपीट

मुख्यमंत्री ने पोस्ट में आगे लिखा कि पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना 4 जनवरी की है, जब इंदौर नगर निगम वार्ड क्रमांक 65 के BJP पार्षद कमलेश कालरा के घर में कम से कम 25 लोगों की भीड़ ने घुसकर उनके नाबालिग बेटे, मां और दादी के सामने मारपीट की और बदसलूकी की। मुख्यमंत्री ने मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Tags:

BJP councillor

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT