India News MP (इंडिया न्यूज़), Chhatarpur Stone Pelting Case: कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश में राजनीतिक दलों को एक मुद्दा मिला जिसको सभी पार्टियों ने मिल कर बढ़ावा दिया। इस घटना के बाद वहां के सीएम मोहन यादव को भी मीडिया के सामने आ कर इसके बारे में सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा, “मै कभी भी बुलडोजर की करवाई को सही नहीं मंटा हूँ। लेकिन अगर कोई किसी घटना को अंजाम देता है तो क्या अधिकारी उसपर एक्शन नहीं लेंगे क्या?”
क्या था पूरा मामला
दरअसल, कोतवाली पत्थरबाजी मामले के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली की हवेली जैसे घर को जमीन दोष कर दिया गया। अधिकारीयों ने बताया कि ये घर अवैध तरीके से बनाया गया था। जिसके कारण इसको गिरना पड़ा। इस घटना के बाद इंडिया गठबंधन से पांच राजनीतिक दलों का प्रतिनिधिमंडल छतरपुर पहुंचा। उन्होंने शहजाद अली की टूटी हवेली देखी और आरोपी के परिवार से मुलाकात की। बताया जाता है कि हाजी शहजाद अली अपनी खुद की ‘अदालत’ चलाया करता था। जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों के लड़ाई-झगड़े को सुलझाया जाता था।
कौन- कौन शामिल?
INDI गठबंधन के इस दल में सीपीएम के राज्य सचिव जसविंदर सिंह, पूर्व सांसद कंकर मुंजारे, कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजा पटेरिया, सीपीआई से शैलेन्द्र कुमार शैली,राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मोनू यादव, पूर्व प्रत्याशी सपा दशरथ यादव, इंटक से आरजी पांडे, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फुरकान खान काजी शामिल थे।
Teacher’s Day Special Story: अनोखा गांव! 400 से 500 टीचर्स, पीढ़ियों से चली आ रही है ये परंपरा
हाजी अली की बेटी ने कहा
इस बीच मीडिया से बात करते हुए शहजाद हाजी अली की बेटी फतेमेह खातून ने कहा कि सदर जावेद अली ने सभी से एक समझौता ज्ञापन देने को कहा था और इसमें मेरे पिता हाजी शहजाद अली की कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन वह अभी भी कहती हैं, कि वह वहां हैं। इस समझ में शामिल एक पत्र है यह एक साजिश है। मुझे यकीन है कि आज यहां सभी राजनीतिक दल हमारे अधिकारों के लिए लड़ेंगे।
वहीं, थाने पर पथराव व बाकी मामले में गिरफ्तार 16 आरोपियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट कर दिया गया। मामले के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को राजधानी की भोपाल जेल और बाकी 15 आरोपियों को सतना जेल भेज दिया गया। यह जानकारी छतरपुर जिला जेल के सहायक जेलर राम शिरोमणि पांडे ने दी। उन्होंने कहा, पथराव की घटना के 16 आरोपियों को अन्य जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है क्योंकि चहरपुर जेल में 292 लोगों को रखने की क्षमता है और इस जेल में अब तक 501 कैदी आ चुके हैं।
MP Crime: ‘तुम्हारी मुलाकात रशियन लड़की से’..होटल में बुलाकर अफसर का बनाया अश्लील Video