होम / मध्य प्रदेश / Chhindwara: युवती का खदान में मिला शव, संदिग्ध से पूछताछ जारी

Chhindwara: युवती का खदान में मिला शव, संदिग्ध से पूछताछ जारी

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : September 7, 2024, 1:18 pm IST
ADVERTISEMENT
Chhindwara: युवती का खदान में मिला शव, संदिग्ध से पूछताछ जारी

India News MP  (इंडिया न्यूज़),Chhindwara:  MP के छिंदवाड़ा परासिया जामई रोड पर इकलहरा की बंद ओपन कास्ट कोयला खदान में एक युवती का शव पानी में तैरता मिला।  गांव वालो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतक युवकी महाराष्ट्र बैंक परासिया के पीछे वार्ड 15 में रहती थी। गुरुवार को परासिया थाने में उसकी गायब होने की सूचना दर्ज कराई गई थी। दोपहर में कोयला खदान में शव मिलने की सूचना पर पहुंची चांदामेटा थाना प्रभारी अरुण मर्सकोले और बडकुही चौकी प्रभारी अक्रजय धुर्वे की टीम ने मशक्कत के बाद देर शाम को शव बाहर निकालकर पीएम के लिए भेजा। युवती ने पेंचवेली कॉलेज खिरसाडोह की ड्रेस पहन रखी थी, जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई।

खदान में युवक शव पाया गया

इकलहरा में टोल नाके के नजदीक बंद कोयला खदान में युवक शव मिला। खदान में पानी भरा था। गुमशुदगी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने युवती के परिजनों को जानकारी दी, उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। युवती दमुआ के राखीकोल की रहने वाली थी , जबकि उसके माता-पिता पांढुर्णा में मजदूरी करते हैं। युवती और उसकी बहन परासिया के वार्ड नंबर 15 में महाराष्ट्र बैंक के पीछे अपनी मौसी के पास रहकर पढ़ रही थी। मृतक युवती चंचल कुमरे एमकॉम थर्ड ईयर की छात्रा थी। बता दें कि बुधवार दोपहर 12 बजे वह कॉलेज की किताबें लेने के लिए घर से निकली थी। शाम 6 बजे तक जब वह वापस नहीं लौटी तो आई तो उसकी खोजबीन शुरू हुई , लेकिन उसके बारे में कुछ नहीं पता चला।

20 रुपए लेकर ही घर से निकलती थी

युवती के घर वालो ने बताया कि उसकी मां-पिता पैसे डालने के बोलते तो वह मौसी के खाते में ही पैसे डालने को बोलती थी। केवल 20 रुपए लेकर ही घर से जाती थी। मोबाइल भी अपने पास नहीं रखती थी। कॉलेज जाने और आने में 10-10 रुपए खर्च होते थे, इसके अलावा उसके पास कोई रुपये नहीं होते थे।

Tags:

Breaking India NewsChhindwaraIndia newslatest india newsMadhya PradeshMPtoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT