होम / मध्य प्रदेश / CM Mohan Yadav: MP मोहन यादव का बड़ा बयान, ‘नक्सलवाद को करेंगे खत्म, चलाएंगे राज्य संयुक्त अभियान’

CM Mohan Yadav: MP मोहन यादव का बड़ा बयान, ‘नक्सलवाद को करेंगे खत्म, चलाएंगे राज्य संयुक्त अभियान’

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : October 8, 2024, 2:17 pm IST
ADVERTISEMENT
CM Mohan Yadav: MP मोहन यादव का बड़ा बयान, ‘नक्सलवाद को करेंगे खत्म, चलाएंगे राज्य संयुक्त अभियान’

CM Mohan Yadav

India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नक्सलवाद के खिलाफ अपनी सरकार की प्रतिबद्धता और केंद्र सरकार के सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने पिछले दो वर्षों में उठाए गए कदमों को पिछले तीन दशकों से अधिक प्रभावी बताया। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मध्यप्रदेश समेत अन्य प्रभावित राज्यों – छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना – के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया जाएगा ताकि नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा किया जा सके।

गृह मंत्री अमित शाह ने ठोस रणनीति पर दिया बल

बैठक के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद और वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ ठोस रणनीति पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अब कार्रवाई में देर नहीं होती और समय पर कार्रवाई के परिणाम भी देखने को मिलते हैं। शाह ने इस बात पर जोर दिया कि कानून का शासन स्थापित होना चाहिए और कुशासन का अंत किया जाना चाहिए।

MP Shahdol News: बहेरा डोल गांव के नाले में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

‘जीरो टॉलरेंस’ पर आधारित केंद्र सरकार की नीति 

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति “जीरो टॉलरेंस” पर आधारित है और इसका लक्ष्य नक्सलवाद का पूर्ण खात्मा है। उन्होंने विकास के विभिन्न पहलुओं – सुरक्षा, सड़क संपर्क, पर्यावरण, दूरसंचार और अन्य गतिविधियों – को मजबूत करने की बात कही ताकि लोगों का विश्वास बढ़े और सामान्य जीवन सुचारू रूप से चल सके। मुख्यमंत्री ने पुनर्वास की जरूरत पर भी जोर दिया, ताकि जो नक्सलवादी अपने जीवन में बदलाव चाहते हैं, वे मुख्यधारा में शामिल हो सकें।

Child kidnapping News: लड़के की चाहत में रिश्तेदारों ने रचा साजिश, 3 साल के बच्चे का किया अपहरण

Tags:

Amit shahCM Mohan YadavIndia newsindia news hindiindianewsMadhya Pradesh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT