संबंधित खबरें
12वीं के छात्र ने कर दिया कमाल, बनाया लोगों को लेकर उड़ने वाला ड्रोन!
कांग्रेस ने MP ट्रांसपोर्ट विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, क्या बोली BJP?
भोपाल क्राइम ब्रांच पर 18 लाख की अवैध मांग का आरोप, हाईकोर्ट में याचिका दायर
Madhya Pradesh:जीजा-साले के अपहरण मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अब्दुल का खुलासा
MP News: मध्यप्रदेश के डिंडौरी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, महिलाओं और दुकानदारों ने मांगा विकल्प
MP Crime News: मध्यप्रदेश के गुना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बहाली में रिश्वत मांगने का आरोप, परियोजना अधिकारी पर जांच शुरू
India News (इंडिया न्यूज)CM Will Give The Gift Of IT Park In Ujjain: उज्जैन के इंदौर रोड पर इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में आईटी पार्क दो साल में बनकर तैयार होगा यानी दिसंबर-2026 में निर्माण पूरा हो जाएगा और इसके साथ ही उज्जैन में आईटी पार्क शुरू हो सकेगा। इससे करीब 30 आईटी इंडस्ट्री अपना प्लग एंड प्ले आधारित मॉडल पर कार्य कर सकेगी। इससे विद्यार्थियों को बेहतरीन उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त हो सकेगी और उज्जैन में निवेश के नए अवसर तो पैदा होंगे। वहीं करीब दो हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। इससे उज्जैन में तेजी से आर्थिक ग्रोथ होगी।
आईटी पार्क का शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भूमि पूजन किया। इसकी लागत करीब 46 करोड रुपए बताई जा रही है। इस दौरान राज्यसभा सदस्य संत उमेश नाथ महाराज, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक सतीश मालवीय, निगम अध्यक्ष कलावती यादव व अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि वर्तमान समय में 15 दिन का मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व चल रहा है। जिसके माध्यम से हम अलग-अलग सेक्टर में सरकार की 1 साल की उपलब्धि बताने के अलावा नवाचार करते हुए नए कामों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज उज्जैन में आईटी पार्क का भूमि पूजन किया गया। आईटी सेक्टर के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में माहौल बना हुआ है। यहां संभावनाओं का क्षेत्र है। हमारे प्रदेश में 300 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज है।
यहां प्रतिवर्ष 50000 युवा इंजीनियरिंग करते हैं। उनके भविष्य के लिए आईटी को प्रोत्साहित देना समय की मांग है। आईटी के क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार ने आकर्षक पॉलिसी बनाई है। उज्जैन में यह पहला चरण है । 3 माह बाद अगला चरण होगा। संभाग स्तर पर आईटी पार्क बनाने का कार्य शुरू किया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.