होम / मध्य प्रदेश / CM का बड़ा ऐलान; मुकेश चंद्राकर के परिजन को 10 लाख की सहायता राशि, बनवाया जाएगा पत्रकार भवन

CM का बड़ा ऐलान; मुकेश चंद्राकर के परिजन को 10 लाख की सहायता राशि, बनवाया जाएगा पत्रकार भवन

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 14, 2025, 1:20 pm IST
ADVERTISEMENT
CM का बड़ा ऐलान; मुकेश चंद्राकर के परिजन को 10 लाख की सहायता राशि, बनवाया जाएगा पत्रकार भवन

Mukesh Chandrakar Murder Case

India News (इंडिया न्यूज), Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इसी के साथ पत्रकार के नाम पर पत्रकार भवन भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सभी छत्तीसगढ़वासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम बलरामपुर जा रहे हैं, जहां हम नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और रातापानी महोत्सव का भी शुभारंभ करेंगे।

Alwar accident:अचानक फटी सड़क, हाईवे में समा गया पूरा डंपर, नजारा देख लोगों के उड़े होश

उन्होंने आगे कहा कि हम पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देंगे और उनके नाम पर पत्रकार भवन भी बनाएंगे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को न्याय दिलाने की अपील की थी। सोमवार को बघेल ने कहा था कि मुख्यमंत्री अपने बस्तर दौरे के दौरान परिवार से मिलें और उन्हें न्याय और आर्थिक मदद का भरोसा दें।

जानें क्या था पूरा मामला

1 जनवरी के दिन मुकेश चंद्राकर अपने घर से लापता हो गए थे। परिवार के लोगों ने मुकेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। लगातार पुलिस की छानबीन के बाद 3 जनवरी को मुकेश चंद्राकर की लाश ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से बरामद हुई। इसी के बाद 6 जनवरी को हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार को हैदराबाद से एगिरफ्तार किया। ठेकेदार ने सड़क बनाने को लेकर मुकेश ने न्यूज कवर की थी। खबर में मुकेश ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।

सैनिक लौटा दूंगा, लेकिन…Zelensky ने रूस और उत्तर कोरिया के सामने रख दी बड़ी मांग, अब क्या करेंगे पुतिन और किम जोंग?

अस्थियों से छेड़छाड़

मुकेश चंद्राकर के अंतिम संस्कार के बाद से उनकी अस्थियों को अब बहाया नहीं गया है। उससे पहले ही किसी ने कलश को तोड़ दिया है। परिजनों ने इस घटना की शिकायत बीजापुर एसपी से की है। अस्थि कलश तोड़े जाने से परिवार के लोग काफी नाराज हैं। परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद अस्थियों को कलश में डालकर मुक्तिधाम के पेड़ बांधकर रखा गया था। जब परिजन अस्थियां लेने पहुंचे तो वहां पर कलश नहीं मिला।

Tags:

Mukesh Chandrakar Murder Case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT