संबंधित खबरें
शादी के मंडप पर अचानक पहुंची गर्लफ्रेंड… फिर हुआ हाई वोल्टेज फिल्मी ड्रामा
10 हाथियों की मौत पर CM मोहन ने लिया बड़ा एक्शन, जारी किए ये आदेश
उज्जैन महाकाल की भस्म आरती में हुआ जमकर हंगामा, जानें क्यों हुआ मारपीट
लापता मां और बेटी का कुएं में मिला शव…मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
फेमस होने के चक्कर में क्लास रूम में ही कर डाली अनोखी शादी, मचा बवाल
CM Mohan Yadav: नक्सली हमले में शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे CM मोहन यादव, 1 करोड़ की दी सम्मान राशि
India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मलेरिया विभाग के मुताबित जिले में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 104 पर पहुंच गई है। इनमें सबसे अधिक 32 मरीज दमोह शहर के हैं। इनमें बजरिया वार्ड, सिविल वार्ड एवं शहर से सटे आसपास के क्षेत्रों में मरीजों की संख्या बहुत तेजी से फैल रही है। इसके बाद भी इन वार्डों में न तो फॉगिंग हो रही है और न ही दवा का छिड़काव हो रहा है। विभाग के रिकॉर्ड में 3 मशीनें हैं, लेकिन इनमें से कोई भी काम नहीं करती। वहीं शहर से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज बढ़ रहे हैं।
आपको बता दें कि शहर के विवेकानंद नगर में इन दिनों 6 से अधिक मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। इनका उपचार निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। यहां पर 2 बालिकाएं भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। इसके बाद भी इस क्षेत्र में न तो फॉगिंग हो रही है और न ही दवा का छिड़काव हो रहा है। स्थानीय निवासी पप्पू परिहार ने कहा कि उनके घर के सामने खाली पड़ी जगह पर बरसात का पानी भरा रहता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साथ ही मच्छरों की संख्या भी बढ़ रही है, लेकिन आज तक वहां पर दवा का कोई छिड़काव भी नहीं किया गया। जिससे हमारे वार्ड में 6 लोग डेंगू की बीमारी से पीड़ित हैं। जिनका उपचार निजी हॉस्पिटल में हो रहा है। मलेरिया के आंकड़ों के अनुसार जिले में डेंगू के 104 मरीज हैं, जबकि सच्चाई यह है कि आंकड़ा इससे दोगुना तक पहुंच गया है। शहर के निजी हॉस्पिटल में डेंगू के लगभग 50 से अधिक मरीजों का उपचार हो रहा है। इनमें से लगभग 50 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं, लेकिन मलेरिया विभाग इन मरीजों को डेंगू का मरीज नहीं मान रहा है। बता दें कि विभाग का तर्क है कि वे WHO की गाइडलाइन के अनुसार केवल एलाइजा पद्धति से ही पॉजिटिव आए रोगी को पुख्ता मानते हैं, लेकिन अधिकतर हॉस्पिटल में कार्ड टेस्ट से ही जांच पड़ताल हो रही है। कार्ड टेस्ट में एनएस 1, आईजीजी और आईजीएम पॉजिटिव आते ही डेंगू का इलाज देते हैं, जबकि विभाग NS 1 को कंफर्म पॉजिटिव नहीं मानता है।
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की भविष्यवाणी, 2050 तक सुपरपावर बनेंगे ये 3 देश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.