संबंधित खबरें
Jalandhar Encounter : गन्ने के खेत में पुलिसवालों ने किया एनकाउंटर, 50 बार हुईं धांय-धांय, वीडियो देखकर कांप गए लोग
फिर खून के आंसू रोए 25 कश्मीरी पंडित, घाटी में हुआ ये दर्दनाक काम, वीडियो सामने आने पर CM उमर अब्दुल्ला की थू-थू
'भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं…', धीरेंद्र शास्त्री के इस कदम पर भड़क गए मौलाना रिजवी, कह डाली चौंकाने वाली बात
बदल गए ट्रेन रिजर्वेशन के नियम…ट्रैवल करने से पहले जान लें सारे नए बदलाव, अब ऐसे होगी टिकट बुकिंग
भरी महफिल में Rahul Gandhi के चेहरे पर दिखा हारे हुए हरियाणा का दर्द? Video में कही ऐसी बात…गूंजने लगे ठहाके
Mulayam Singh Birth Anniversary: 'बेटा छोड़ जा रहा हूं…', जनता से मुलायम सिंह ने कही ऐसी कौन सी बात, बदल गई अखिलेश यादव की जिंदगी?
India News (इंडिया न्यूज़),Digvijaya Singh On Pm Modi: पीएम मोदी (PM Modi) आज यानी मंगलवार (27 जून) को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम ने भोपाल में एक जमसभा को संबोधीत करते गारंटी और भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया। जिसे लेकर पूरे देश में सियासत गर्म हो गई है। ऐसे में इस पूरे बयान को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है उनका कहना है कि हमें उम्मीद थी कि PM मोदी रोजगार की गारंटी देंगे लेकिन उन्होंने तो 9 साल पुरानी गारंटी दी। 2014 में उन्होंने कहा था कि सारे भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे। किसे जेल भेजा?
हमें उम्मीद थी कि PM मोदी रोजगार की गारंटी देंगे लेकिन उन्होंने तो 9 साल पुरानी गारंटी दी। 2014 में उन्होंने कहा था कि सारे भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे। किसे जेल भेजा?…यह सब PM मोदी की बौखलाहट है, उनसे देश के हालात संभल नहीं रहे इसलिए भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने की बात कर रहे… pic.twitter.com/QN4yfNmjjn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2023
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा,”हमें उम्मीद थी कि PM मोदी रोजगार की गारंटी देंगे लेकिन उन्होंने तो 9 साल पुरानी गारंटी दी। 2014 में उन्होंने कहा था कि सारे भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे। किसे जेल भेजा?…यह सब PM मोदी की बौखलाहट है, उनसे देश के हालात संभल नहीं रहे इसलिए भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने की बात कर रहे है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में जनसभाक को संबोधीत करते हुए कहा,”आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं। अगर उनकी(विपक्ष) घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है और मेरी गारंटी है- हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर-लूटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है, देश को लूटा है उसका हिसाब तो होकर ही रहेगा। आज जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तब जाकर इनकी ये जुगलबंदी हो रही है।”
PM मोदी ने कहा,”आजकल एक नया शब्द बहुत प्रचलित हो रहा है- वो शब्द गारंटी हैं, ये विपक्षी दल की किसी चीज की गारंटी हैं…ये गारंटी भ्रष्टाचार की, लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की है। कुछ दिन पहले इनका एक ‘फोटो ऑप’ कार्यक्रम हुआ था उसमें उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं। कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है।”
ये भी पढ़ें – Bhupesh Baghel On UCC Issue :भूपेश बघेल का PM मोदी पर बड़ा बयान, कहा – पीएम सिर्फ हिंदू-मुसलमान के हिसाब से सोचते हैं..
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.