India News (इंडिया न्यूज),Anuppur News: अनूपपुर के जैतहरी तथा अनूपपुर वनपाल क्षेत्र में पिछले कई दिनों से 2 हाथी विचरण कर रहे हैं। क्योंकि विचरण के दौरान लगातार ग्रामीणों के फसल तथा घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। दूसरी ओर रात के समय हाथियों के पहुंचने पर ग्रामीणों को अपनी जान बचाने के लिए पक्के इमारत की छत पर रात गुजारनी पड़ रही है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने हाथियों के हमले से अपने गृहस्थी के सामान तथा अनाज को बचाने के लिए नया तरीका अपना रहे हैं।
कोशिश कर रहे हैं
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत क्योंटार के राजस्व ग्राम कुशमहाई अंतर्गत पाडाडोल मोहल्ला जो जंगल और राजस्व भूमि के मध्य स्थित है, में 1 बैगा परिवार और 1 गोंड परिवार कच्चा मकान बनाकर खेती-बाड़ी और मजदूरी का काम कर जीवकोपार्जन करते हैं। ग्रामीण धनुहार बैगा, देवलाल और लाल बहादुर सिंह गोंड हाथी के हमले से गृहस्थी के समान तथा अनाज को बचाने के लिए घर के पास स्थित महुआ के पेड़ में अनाज और दैनिक उपयोग की सामग्रियों को रस्सी के सहारे पेड़ के ऊपर टांग कर बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया था
जानकारी के लिए बता दें कि हाथियों ने 2 सालो के मध्य इन दोनों ग्रामीणों के घरों में 4बार तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया था। इसमें देवलाल बैगा को 1 बार सहायता राशि दी। जबकि लाल बहादुर सिंह गोंड के 4 बार निरंतर तोड़े गए घर का मुआवजा की राशि वर्तमान समय तक नहीं मिली है। हाथी जब भी वापस जाएंगे तो उसी रास्ते का उपयोग करते हुए फिर से उनके घरों में तोड़फोड़ कर सकते हैं। इस कारण डर और भय के चलते दोनों ने अपने सामानों को पेड़ में टांग रखा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.