India News MP(इंडिया न्यूज) MP Road News: मध्य प्रदेश के गांव के इलाकों में बहुत जल्द नई सड़कें देखने को मिलेंगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने इस पर बड़ी मंजूरी दी है। प्रदेश में सड़कों के निर्माण के लिए 113.58 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे । जानकारी के मुताबिक 60 सड़कों की मंजूरी दी जाएगी। वहीं आपको बता दें कि ये सड़क अलग-अलग हिस्सों में बनाई जाएगी।
सबसे ज्यादा सड़कें अनूपपुर जिले में बनेंगी
दरअसल,सड़कों की निर्माण की बात करें तो सबसे ज्यादा सड़कें अनूपपुर जिले में बनाई जाएंगी। साथ ही यहां 10 सड़कों का निर्माण किया जाएगा है। वहीं इसके बाद छिंदवाड़ा जिले में 8 सड़के वहीं अशोकनगर में 5, बालाघाट में 4 सड़के और गुना जिले में 4 सड़कों की मंजूरी दी गई है। वहीं इसके साथ ही जबलपुर, कटनी, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी में एक-एक सड़क के बनाने को मंजूरी दी गई है।
मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन सड़कों को मंजूरी
वहीं जानकारी के मुताबिक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सड़कों को मंजूरी दी है। शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं वहीं उनके हस्ताक्षर से ही इन सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली है।,
Madhya Pradesh News: पूर्व विधायक धबाई के फॉर्म हाउस पर चोरी, गैस टंकी ले उड़े चोर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.