संबंधित खबरें
शादी के मंडप पर अचानक पहुंची गर्लफ्रेंड… फिर हुआ हाई वोल्टेज फिल्मी ड्रामा
10 हाथियों की मौत पर CM मोहन ने लिया बड़ा एक्शन, जारी किए ये आदेश
उज्जैन महाकाल की भस्म आरती में हुआ जमकर हंगामा, जानें क्यों हुआ मारपीट
लापता मां और बेटी का कुएं में मिला शव…मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
फेमस होने के चक्कर में क्लास रूम में ही कर डाली अनोखी शादी, मचा बवाल
CM Mohan Yadav: नक्सली हमले में शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे CM मोहन यादव, 1 करोड़ की दी सम्मान राशि
India News MP (इंडिया न्यूज़),Gwalior News: ग्वालियर में सर्राफा व्यापारी पिता-पुत्र पर फायरिंग कर 3 बदमाशों ने 16 लाख रुपये का सोना का लूट लिया। साथ ही 1लाख रुपये कैश लेकर भाग गए। इस घटना के बाद ग्वालियर IG अरविंद सक्सेना ने बदमाशों का सुराग देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया। बता दें कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 1 आरोपी को हिरास में ले लिया है। आपको बता दें कि ग्वालियर के IG अरविंद सक्सेना ने कहा कि महाराजपुरा इलाके के कुशवाहा मार्केट में श्रीराम ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित करने वाले पुष्पेंद्र सोनी और उनके पुत्र चाहत सोनी हर दिन की तरह सोमवार रात को भी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। इस दौरान कीमती जेवर अपने साथ घर ले जाते थे। जैसे ही दुकान बंद करने के बाद चाहत सोनी सोने के जेवर लेकर दुकान के बाहर खड़े ही हुए थे। इस दौरान बाइक पर 3 बदमाश पहुंचे और उन्होंने लूटपाट के इरादे से पिस्तौल निकाली। जब चाहत सोनी बदमाशों को देखकर भागा तो 1 आरोपी ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे उनकी टांग में गोली लग गई है। इस घटना के बाद सोने चांदी से भरा बैग और 1 लाख रुपये कैश लेकर बदमाश भाग गए। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
आपको बता दें कि लूटपाट की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने घटनास्थल के पास ज्वेलर्स की दुकान पर लगे CCTV कैमरे से फुटेज निकाल लिए हैं। CCTV कैमरे के वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लूट की वारदात में लिप्त राहुल चौहान नामक बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड हुई। सुबह 5बजे हुई मुद्दे में राहुल के पैर में गोली लग गई है। उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस मामले में मुरैना गैंग का हाथ है। IG अरविंद सक्सेना ने कहा कि अन्य फरार बदमाशों की खोज जारी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.