India News (इंडिया न्यूज),Dog Beaten To Death: भोपाल में बेजुबानों के खिलाफ हिंसा का एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। 1 स्ट्रीट डॉग के साथ बर्बरता का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्ट्रीट डॉग के हाथ-पैर बंधे हुए हैं, जबकि उसका मुंह रस्सी से कसकर बांधा गया है, जिससे कुत्ता भौंक तक नहीं पा रहा है।
पैर बंधे हुए
आपको बता दें कि DCP भोपाल जोन-2 के हैंडल से सोशल मीडिया पर शेयर एक पोस्ट में लिखा, 1 वीडियो वायरल हुआ जिसमें1 कुत्ता चोटिल अवस्था और पैर बंधे हुए थे, वीडियो की तस्दीक बाद जोन-02 भोपाल के थाना पिपलानी में अप.क्र.58/25 धारा 325,3(5)BNS,11पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है।
कुत्ते की मृत्यु हो गई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मामला पिपलानी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ लेक सिटी, आनंद नगर का है इलाके का है, जहां 1 कुत्ते के साथ बर्बरता की इंतिहा पार करते हुए आरोपियों ने पहले कुत्ते के हाथ और पैर बांध दिए, फिर आरोपियों ने कुत्ते का मुंह भी बांध दिया, जिससे वो भौंक न सके। इसके बाद आरोपियों ने कुत्ते को जमकर पीटा, जिससे तड़प-तड़प कर कुत्ते की मृत्यु हो गई।
FIR दर्ज
घटना 5 दिन पुरानी यानी 14 जनवरी की है, लेकिन, वीडियो अब आया सामने निकलकर आया है। पिपलानी थाने की पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके CCTV तलाश खंगाल रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.