संबंधित खबरें
महू से राहुल गांधी का हमला, "संविधान खत्म कर देश को अरबपतियों के हवाले करना चाहती बीजेपी-आरएसएस"
मध्य प्रदेश में शराबबंदी की नई पहल, धार्मिक शहरों में बंद होंगी शराब की दुकानें, निवेश और रोजगार पर भी जोर
जबलपुर के टिमरी गांव में पुरानी रंजिश ने ली चार जानें, चाय के दौरान कहासुनी से खूनी संघर्ष तक का खौफनाक मंजर
Saurabh Sharma Big Update: भोपाल के धनकुबेर सौरभ शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर किया, करोड़ों के घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस का बढ़ा खतरा, तीन मरीजों में वायरस की पुष्टि
तू मेरी बहन से बात क्यों करता है?, मैंने कुछ नहीं किया!, चप्पल-बेल्ट से की युवक पिटाई, वो मांगता रहा रहम की भीख
India News (इंडिया न्यूज), Jabalpur News: कठौन्दा मुख्य पटाखा बाजार में रविवार शाम भीषण आग लग गई, आज इतनी तेज गति से फैली कि बाजार की तकरीबन आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. पटाखों से भरे इस बाजार में जब आग की लपटे उठी तो पटाखों के धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा. घटना की जानकारी लगते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान भी दुकानों के अंदर लगातार पटाखे फूटने की आवाज आ रही थी. आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि आसपास खड़ी करीब एक दर्जन मोटरसाइकिल चपेट में आ गई.
इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. क्योंकि यह पूरा मार्केट थोक पटाखा व्यापारियों का है, लिहाजा बड़ी मात्रा में पटाखे दुकानों के अंदर भरे हुए थे. मुख्य पटाखा बाजार में करीब 45 दुकान हैं जिनमें से आठ दुकान आग की चपेट में आई है; जो जलकर पूरी तरह खाक हो गई. हालांकि आग लगने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस और रविवार होने के कारण अधिकतर दुकानें बंद थीं और एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के कारण पटाखों में आग लगी थी जिससे निकले पटाखों ने बाकी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे सैनिक के परिवार के साथ बड़ा हादसा, 4 की मौत, 1 घायल
बहरहाल घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन, पुलिस बल और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए. दमकल की करीब 30 गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया है, संबंधित विभाग अब नुकसान का आकलन कर रहा है लेकिन राहत की बात यह रही कि इतने बड़े भीषण अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई. कलेक्टर, जबलपुर दीपक सक्सेना ने कहा कि राहत की बात है कि आग पर काबू पा लिया गया और कुछ दुकाने ही जली हैं. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, वर्ना सभी दुकानें जल सकती थीं. दूसरी बड़ी राहत है कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.