संबंधित खबरें
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल
MP Crime News: पत्नी और उसके रेप आरोपी से परेशान युवक ने दी जान, वीडियो ने खोला चौकानें वाला राज
Indore Airport News: इंदौर एयरपोर्ट को मिलेगी नई सौगात, रनवे पर दौड़ेंगे बड़े विमान
Indore News: सड़क पर उतरी इंदौर की पुलिस! बड़ा अभियान जारी, 249 बदमाश गिरफ्तार
MPPSC Student Protest: इन 3 मांगों पर CM सहमत, छात्रों का आमरण अनशन प्रदर्शन खत्म
India News MP(इंडिया न्यूज), Jyotiraditya Scindia On Gwalior Rains: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य के नदी-नाले उफान पर हैं। ग्वालियर चंबल संभाग में भी भारी बारिश के बाद लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्य के कई जिलों में हो रही भारी बारिश को लेकर चिंतित नजर आए।
उन्होंने इस आपदा में लोगों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लोगों को संदेश देते हुए कहा, ”इस समय हमारे पूरे संभाग में मौसम में बदलाव के आधार पर अत्यधिक वर्षा के कारण बहुत परेशानी उत्पन्न हो रही है। नदियां उफान पर हैं, तालाब लबालब हैं। इस समय आम जनता संकट का सामना कर रही है।
उन्होंने आगे कहा, “प्राकृतिक आपदा के इस माहौल में मैं ग्वालियर चंबल संभाग के सभी निवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा की डबल इंजन सरकार, पार्टी का हर कार्यकर्ता आप सबके साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार प्रशासन हर व्यक्ति की जान की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरोसा दिलाया, “हमारा प्रयास रहेगा कि चाहे व्यक्ति की सुरक्षा हो, पशुओं की सुरक्षा हो, फसलों की सुरक्षा हो, हम तीनों को सुरक्षित रखने का पूरा प्रयास करेंगे। आप सतर्क रहें, आप सुरक्षित रहें, आपका पूरा परिवार सुरक्षित रहे, यही मेरी ईश्वर से कामना है। मैं आपके साथ खड़ा था, आपके साथ खड़ा हूं और हमेशा आपकी सेवा में रहूंगा।”
इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर, गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के कलेक्टरों से वर्चुअल संवाद करते हुए भारी बारिश के दौरान प्रशासन द्वारा किए जा रहे बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात की। उन्होंने चारों जिलों के कलेक्टरों को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री और प्रभारी मंत्री 24 घंटे में क्षेत्र का दौरा कर बचाव कार्यों की समीक्षा करते रहें। सिंधिया ने राज्य सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर और राजेंद्र शुक्ला (उप मुख्यमंत्री) को भी क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश दिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.