होम / मध्य प्रदेश / लिव इन पार्टनर को मारकर फ्रिज में डाला, 6 महीने सड़ती रही लाश, यहां से सामने आया दिल दहलाने वाला केस

लिव इन पार्टनर को मारकर फ्रिज में डाला, 6 महीने सड़ती रही लाश, यहां से सामने आया दिल दहलाने वाला केस

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 11, 2025, 6:17 pm IST
ADVERTISEMENT
लिव इन पार्टनर को मारकर फ्रिज में डाला, 6 महीने सड़ती रही लाश, यहां से सामने आया दिल दहलाने वाला केस
India News (इंडिया न्यूज),Dewas News: देवास में शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करके लाश फ्रिज में बंद कर दी। आपको बता दें कि जून 2024 यानी लगभग 6 महीने से लाश फ्रिज में बंद थी। जिस कमरे में फ्रिज रखा था, उसके पास के कमरे में दूसरा परिवार भी रहता था, लेकिन इसकी भनक तक नहीं लगी। आरोपी बीच-बीच में आकर कमरा चेक करता रहता था। लेकिन, शुक्रवार दोपहर महिला की लाश बरामद होने के बाद चंद घंटों में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

मकान मालिक से संपर्क कर रहे थे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वृंदावन धाम कॉलोनी के मकान नंबर 128 के बाहर के कमरे की सफाई करने के लिए शुक्रवार सुबह खोला गया तो कमरे में रखे फ्रिज से खून बहता दिखा। इस कमरे में पुराने किरायेदार संजय पाटीदार का सामान रखा था। आपको बता दें कि  इस मकान में जुलाई 2024 में बलवीर सिंह ठाकुर अपने परिवार सहित रहने आए थे। वह पीछे के 2  कमरों में रह रहे थे और उन्हें आगे के कमरों की भी आवश्यकता थी, जिसके लिए वह लगातार मकान मालिक से संपर्क कर रहे थे।

जानकारी पुलिस को दी

आपको बता दें कि मकान मालिक पुराने किरायेदार संजय पाटीदार से कमरा खाली करने का कह भी रहे थे, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो रहा था। 8 जनवरी को बलवीर ठाकुर के परिवार ने कमरे का ताला तोड़ा तो कमरे का फ्रिज चालू मिला, जिसे बंद कर दिया गया। शुक्रवार को बलवीर की पत्नी कमरे की सफाई करने पहुंची तो फ्रिज से खून बहता नजर आने के साथ ही तेज दुर्गंध भी आई।

Tags:

dewas news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT