India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के एक माध्यमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगे हैं. स्कूल की छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर बदसलूकी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
छात्राओं का कहना है कि प्रधानाध्यापक गलत तरीके से पेश आते हैं. कई बार प्रधानाध्यापक ने उनसे अभद्र भाषा में बात की और गलत तरीके से पेश आए. इस घटना से स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं और उनके अभिभावक काफी परेशान हैं. मामला जिले के घंसौर इलाके का है. घटना के बाद बच्चों के अभिभावक इकट्ठा होकर ग्रामीण स्कूल पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वे प्रधानाध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर घंसौर तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराया और कहा कि प्रधानाध्यापक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग..
आरोपों के बाद प्रधानाध्यापक ने अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा, ”जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं. वे पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं. मैं 1984 से शिक्षा विभाग में काम कर रहा हूं और अब तक मेरे खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है.’ हेडमास्टर का कहना है कि अगर मुझसे अनजाने में कोई गलती हुई है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. लेकिन मेरा पक्ष भी सुना जाना चाहिए. फिलहाल यह मामला बढ़ गया है. ग्रामीण और अभिभावक संघ हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि हेडमास्टर ने खुद को निर्दोष बताया है. तहसीलदार ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
सीरिया में सत्ता को लेकर हो रही उठा पठक के बीच संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro Cable: दिल्ली पुलिस ने मेट्रो की ब्लू लाइन (नोएडा…
India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav Report Card: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
India News(इंडिया न्यूज़),Hathras Case News: हाथरस जिले में 14 सितंबर 2020 को दलित युवती के…
India News (इंडिया न्यूज), Love Triangle: बिहार के जमुई में एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा…
India News (इंडिया न्यूज), Civil Judge Recruitment Result: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित सिविल जज…