होम / मध्य प्रदेश / भोपाल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बस के उड़े परखच्चे, घटना स्थल पर मची चीख-पुकार

भोपाल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बस के उड़े परखच्चे, घटना स्थल पर मची चीख-पुकार

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 10, 2025, 5:55 pm IST
ADVERTISEMENT
भोपाल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बस के उड़े परखच्चे, घटना स्थल पर मची चीख-पुकार
India News (इंडिया न्यूज),Bus and Truck Collision In Bhopal: भोपाल में एक निजी कॉलेज बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई है। खजूरी रोड इलाके स्थित बायपास पर बस में पीछे से 1  ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी है। हादसे में 1  स्टूडेंट की मृत्यु हो गई। वहीं, 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। पिछला हिस्सा बेहद अधिक क्षतिग्रस्त हुआ है। ग्रामीणों की सहायता से घायलों को भैंसाखेड़ी के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया गया है। टीआई नीरज वर्मा ने कहा कि, दोपहर 2 बजे के लगभग पीपुल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के 51 बच्चे, 04 स्टॉफ सहित कुल 55 लोग IISER कॉलेज में विजिट कर लौट रहे थे। तभी निफ्ट कॉलेज के पास भौरी में बस क्रमांक नं 04 ZH 3229 को पीछे से ट्रक नंबर RJ 17 GA 8818 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी है।

विनीत साहू की मृत्यु

आपको बता दें कि इससे बिरसिंहपुर पाली निवासी छात्र विनीत साहू की मृत्यु हो गई है। छात्र विमल यादव और छात्र शिवम लोधी गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें पीपुल्स हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है।  29 स्टूडेंट्स को साधारण चोट लगना अब तक साफ हुआ है। 13 लोग सुरक्षित हैं, वैधानिक कार्रवाई और घायलों के इलाज जारी है। दोनों वाहनों, बस और  ट्रक को थाना खजूरी रोड ले जाया गया। ड्राइवर मौके से भाग गया।

जोरदार टक्कर मार दी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भौंरी में रहने वाले हितेश राठौर ने कहा कि मैं काम पर था। दोपहर में अचानक कॉल आया। गांव में 1  कॉलेज बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है।  दर्जनों बच्चे बस में फंसे हैं। मैं तुंरत मौके पर पहुंचा और बच्चों को निकलवाने में सहायता की। कई बच्चों की हालत काफी बेहद खराब है, किसी के हाथ तो किसी के पांव टूटे थे। कई बच्चों के सिर में काफी गंभीर चोट दिख रही थी। कुछ के हाथ पांव में कट के निशान भी देखे हैं।

Tags:

Bhopal Road AccidentBus and Truck Collision In Bhopal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT