होम / मध्य प्रदेश / महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने जाएंगे मोहन यादव, उज्जैन में साधु संतों को आने का देंगे आमंत्रण

महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने जाएंगे मोहन यादव, उज्जैन में साधु संतों को आने का देंगे आमंत्रण

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 8, 2025, 5:01 pm IST
ADVERTISEMENT
महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने जाएंगे मोहन यादव, उज्जैन में साधु संतों को आने का देंगे आमंत्रण

Mohan Yadav

India News (इंडिया न्यूज), MahaKumbh 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महाकुंभ के मेले में व्यवस्थाओं का जायजा लेने जाने का प्लान कर रहे हैं। CM के साथ प्रदेश के कई मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी महाकुंभ जा सकते हैं। फिलहाल, जानें की तारीख अपने तय नहीं हो पाई है। महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री ने एक निजी मीडिया का जानकारी देते हुए बताया है कि प्रयागराज में आयोजित किए जाने वाले महाकुंभ के मेले में जाकर व्यवस्थाओं को जायजा लेंगे। इसी के साथ साधु संतों से आशीर्वाद लेंगे।

Maha Kumbh 2025: IAS बनने का था सपना छोड़ 11 की उम्र में ली दीक्षा | India News

व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के कुछ लोग भी प्रतिनिधि के रूप में महाकुंभ के मेले में जाकर व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे। हमारी सरकार सिंहस्थ 2028 की तैयारी को लेकर व्यापक पैमाने पर विकास कार्य कर रही है। ऐसे में महाकुंभ का सिंहस्थ 2028 के पहले हिंदुओं का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे रुद्राक्षवाले बाबा, पहनते हैं 11,000 रुद्राक्ष | Naga Sadhu

उज्जैन में साधु संतों को आमंत्रण

मुख्यमंत्री ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि धार्मिक नगरी उज्जैन में साधु संतों के लिए आश्रम बनाने के लिए सरकार ने कई सुविधाएं देने का बड़ा ऐलान किया है। महाकुंभ में साधु संतों को यह भी जानकारी दी जाएगी कि वो उज्जैन में अपना स्थाई निर्माण करें ताकि हर बार सिंहस्थ में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

पाकिस्तान में जश्न का माहौल, बाबर आजम ने किया ऐसा कारनामा, सुन रो पड़ें कोहली फैंस

सिंहस्थ 2028 के CM का दावा

आपको बता दें कि इस बार सिंहस्थ 2028 महाकुंभ मेले में साल 2016 से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इस बार महाकुंभ की शुरूआत 13 जनवरी से 25 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ को लेकर योगी सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारी की है। इसी के साथ ही मुख्य जगहों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।

Tags:

mahakumbh 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT