ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / सरकार ने की एक बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा, 26 आईएएस अधिकारियों सहित कई विभाग में तबादले

सरकार ने की एक बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा, 26 आईएएस अधिकारियों सहित कई विभाग में तबादले

BY: Shagun Chaurasia • LAST UPDATED : November 12, 2024, 8:57 am IST
ADVERTISEMENT
सरकार ने की एक बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा, 26 आईएएस अधिकारियों सहित कई विभाग में तबादले

Mohan Yadav Government

Mohan Yadav Government: मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार रात एक बड़ी प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा की, जिसमें 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इस बदलाव के तहत मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह और संजय शुक्ल को हटाया गया है। अब राघवेंद्र सिंह को औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि संजय शुक्ल को नगरीय विकास एवं आवास विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग में भी बदलाव

बदलावों में अनुराग चौधरी, जो पहले खनिज निगम के प्रबंध संचालक थे, उन्हें पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग में अपर सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं, उर्जा विभाग के एसीएस मनु श्रीवास्तव को खेल और युवक कल्याण विभाग का दायित्व सौंपा गया है। उनके स्थान पर नीरज मंडलोई को उर्जा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

आज के ही दिन धरती पर प्रकट हुए थे भगवान, किया था ये काम, जाने देव उठनी एकादशी कैसे इंसानों के लिए है वरदान!

नए सचिवो का चयन

इसके अलावा, उमाकांत उमराव को श्रम विभाग से खनिज साधन, पशुपालन और डेयरी विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा को जनजाति कार्य विभाग में प्रमुख सचिव का पद सौंपा गया है। वहीं, प्रियंका दास को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग में अपर सचिव बनाया गया है।

 नए अधिकारियों की जिम्मेदारियां

अन्य अफसरों में मनीष सिंह को परिवहन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है, जबकि अनुराग चौधरी को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। इस प्रकार, इस फेरबदल से राज्य के विभिन्न विभागों में नए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं, जिससे प्रदेश के प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके।

MP Weather Update: मौसम ने ली करवट, धीरे-धीरे तापमान में दर्ज होने लगी गिरावट

Tags:

India newsindia news hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT