संबंधित खबरें
12वीं के छात्र ने कर दिया कमाल, बनाया लोगों को लेकर उड़ने वाला ड्रोन!
कांग्रेस ने MP ट्रांसपोर्ट विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, क्या बोली BJP?
उज्जैन में IT पार्क का CM मोहन यादव ने किया भूमि पूजन, कहा- यहीं आईटी छात्रों को मिलेगा काम
भोपाल क्राइम ब्रांच पर 18 लाख की अवैध मांग का आरोप, हाईकोर्ट में याचिका दायर
Madhya Pradesh:जीजा-साले के अपहरण मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अब्दुल का खुलासा
MP News: मध्यप्रदेश के डिंडौरी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, महिलाओं और दुकानदारों ने मांगा विकल्प
India News (इंडिया न्यूज), MP By-Election: मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, और इस बार ‘लाडली बहना योजना’ राजनीतिक रणभूमि का मुख्य मुद्दा बन गई है। दो विधानसभा सीटों, बुधनी और विजयपुर, पर 13 नवंबर को मतदान होना है। दोनों प्रमुख दल, बीजेपी और कांग्रेस, इस योजना के जरिए महिलाओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।
बीजेपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने योजना के तहत महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है। उनका कहना है कि यह राशि धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। वहीं, कांग्रेस भी पीछे नहीं है और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 3000 रुपये की मांग को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं। उनका कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले भी यह वादा किया था, लेकिन अब सरकार केवल 1250 रुपये दे रही है।
लाडली बहना योजना का लाभ करीब 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं को मिल रहा है, और यह बीजेपी के लिए चुनावी फायदे का बड़ा कारण बन गया है। इस योजना की मदद से बीजेपी उम्मीद कर रही है कि वे महिलाओं के वोट हासिल कर सकेंगे।
बुधनी विधानसभा सीट पर शिवराज सिंह चौहान का लंबा राजनीतिक इतिहास है, इसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है। इस बार कांग्रेस ने पूर्व विधायक राजकुमार पटेल को मैदान में उतारा है। वहीं विजयपुर में, जहां कांग्रेस की सीट पर बीजेपी की नजर है, मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद चुनावी प्रचार में जुटे हैं। इस प्रकार, लाडली बहनों का आशीर्वाद दोनों दलों के लिए महत्वपूर्ण बन गया है, और इस योजना के जरिए वे जीत की संभावनाएं तलाश रहे हैं। चुनावों में महिलाएं महत्वपूर्ण वोटर बन गई हैं, और इसलिए इस योजना को लेकर दोनों पक्षों में कड़ी प्रतिस्पर्धा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.