होम / मध्य प्रदेश / MP Car Accident: सड़क पर खड़ी तेज रफ्तार कार से भिड़ंत के बाद चले लाठी-डंडे, चार घायल

MP Car Accident: सड़क पर खड़ी तेज रफ्तार कार से भिड़ंत के बाद चले लाठी-डंडे, चार घायल

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : December 13, 2024, 4:07 pm IST
ADVERTISEMENT
MP Car Accident: सड़क पर खड़ी तेज रफ्तार कार से भिड़ंत के बाद चले लाठी-डंडे, चार घायल

MP Car Accident

India News (इंडिया न्यूज),MP Car Accident: ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने सड़क किनारे खड़ी एक वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सड़क किनारे खड़ी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

दुर्घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी

जानकारी के लिए बता दें कि, दुर्घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी ने गंभीर विवाद का रूप ले लिया, जिसमें लाठी-डंडे भी चल गए। हादसे और विवाद में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए स्थिति को काबू में किया और मामला दर्ज कर लिया है।

Road Accident: भीषण हादसा! भोजपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरे युवक की हालत नाजुक

मामले की जांच में जुटी में पुलिस

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुर्घटना का मुख्य कारण तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाना था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर ऐसे हादसे होते हैं, और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने से स्थिति और गंभीर हो जाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

CG News: नौकरी की मांग को लेकर दो महीनों से धरने पर बैठे किसान, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Tags:

MP Car Accident

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT