ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / CRPF के जवान ने पत्नी को गोली मारने के बाद पुलिस को फोन कर बतया सच, फिर खुद की भी ली जान

CRPF के जवान ने पत्नी को गोली मारने के बाद पुलिस को फोन कर बतया सच, फिर खुद की भी ली जान

BY: Shagun Chaurasia • LAST UPDATED : January 30, 2025, 12:09 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

CRPF के जवान ने पत्नी को गोली मारने के बाद पुलिस को फोन कर बतया सच, फिर खुद की भी ली जान

Bihar Crime

India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश की राजधानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बंगरसिया स्थित कॉलोनी में रहने वाले CRPF जवान रविकांत वर्मा (35) ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात अपनी पत्नी रेनू वर्मा (32) की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली।

पुलिस को खुद किया फोन

रात करीब 1:30 बजे रविकांत ने खुद *पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 100 पर कॉल कर बताया कि उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में रविकांत और उसकी पत्नी का खून से लथपथ शव पड़ा था। सर्विस इंसास राइफल और आठ कारतूस भी पास में मिले। घटना के दौरान दंपती के ढाई साल की बेटी और 6 साल का बेटा दूसरे कमरे में मौजूद थे। जब पड़ोसियों ने गोलियों की आवाज सुनी तो वे घर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मासूम बच्चे मां-पिता की मौत से अनजान बिलखते हुए दूसरे कमरे में बैठे मिले।

दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में एक दिन के नवजात की ओपन हार्ट सर्जरी रही सफल! डॉक्टरों ने रचा इतिहास

अक्सर होता था झगड़ा

पड़ोसियों के मुताबिक, रवि और रेनू के बीच अक्सर झगड़े होते थे। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि रेनू अपने मायके से ज्यादा बात करती थी, जिससे रवि नाराज रहता था। उसे लगता था कि पत्नी ससुराल की जगह मायके को ज्यादा तवज्जो देती है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था।

13 साल से CRPF में था जवान

रवि 13 साल पहले CRPF में भर्ती हुआ था और उसके दो भाई भी इसी सेवा में कार्यरत हैं। परिवार मूल रूप से भिंड जिले के मिहोना का रहने वाला था। घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया गया है।

आपके फ्रिज में ही छुपा है डायबिटीज का इलाज, 300 पार पहुंचे शुगर का है काल

Tags:

Mp Crime

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT