होम / मध्य प्रदेश / MP Crime News: ग्वालियर में डिजिटल लूट का नया मामला, फर्जी अधिकारियों ने ट्रक चालक और व्यापारी से की ठगी

MP Crime News: ग्वालियर में डिजिटल लूट का नया मामला, फर्जी अधिकारियों ने ट्रक चालक और व्यापारी से की ठगी

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : December 14, 2024, 2:59 pm IST
ADVERTISEMENT
MP Crime News: ग्वालियर में डिजिटल लूट का नया मामला, फर्जी अधिकारियों ने ट्रक चालक और व्यापारी से की ठगी

MP Crime News

India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: ग्वालियर में डिजिटल लूट का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फर्जी पुलिस और सेल टैक्स अधिकारियों की टीम ने ट्रक चालक और व्यापारी से ऑनलाइन ठगी की।

चेकिंग के नाम पर 12 हजार की ऑनलाइन ठगी

घटना सिरौल थाना क्षेत्र के अडूपुरा तिराहे पर हुई, जहां शुक्रवार रात को एक ट्रक चालक को गन पॉइंट पर ले लिया गया और चेकिंग के नाम पर 12 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई। ट्रक चालक अमनदीप सरदार को जब ट्रक में लदे सामान और कागजात की जांच के नाम पर रोका गया, तो नकली अधिकारियों ने उसे धमकी देकर व्यापारी से पैसे की डिमांड की। नगद पैसे न होने पर व्यापारी से 12 हजार रुपये फोन पे के जरिए ट्रांसफर करवा लिए। जब ट्रक चालक को समझ में आया कि उसे ठगा गया है, तो उसने रात ही थाना डबरा सिटी में इसकी शिकायत की।

MP GST Action: सेंट्रल GST का बड़ा एक्शन, जबलपुर की गाला डवलपर्स पर छापा, 4 करोड़ की गड़बड़ी का खुलासा

बॉलरों गाड़ी का किया गया था इस्तेमाल 

इस ठगी का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि जिन अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर किए गए, वह ग्वालियर स्थित HP कंपनी के पेट्रोल पंप के थे। फर्जी अधिकारियों की टीम ने बॉलरों गाड़ी का इस्तेमाल किया था, जो पुलिस लिखावट और हूटर से सुसज्जित थी। ग्वालियर की सिरौल थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फर्जी पुलिस और सेल टैक्स अधिकारियों की पहचान के लिए मुखबिरों से जानकारी जुटाई जा रही है।

संभल में मिला सालों पुराना शिव मंदिर, 46 साल बाद खुले कपाट; इस वजह से कर दिया गया था बंद

Tags:

mp crime news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT